- खुर्सीपार गेट पर इस्पात श्रमिक मंच, एटक, एक्टू, स्टील वर्कर्स यूनियन के नेता रहेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारी (SAIL Employee) बोनस और बकाया एरियर (Bonus and Outstanding Arrears) आदि विषयों को लेकर 28 अक्टूबर को हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए यूनियनों ने कमर कस ली है। वहीं, किस गेट पर कौन सी यूनियन मोर्चा संभालेगी, यह भी तय हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं…
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सभी गेटों पर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मेन गेट पर सीटू, बोरिया गेट पर इंटक और बीएमएस, मरौदा गेट पर एचएमएस, जोरातराई गेट पर लोइमू, खुर्सीपार गेट पर इस्पात श्रमिक मंच, एटक, एक्टू, स्टील वर्कर्स यूनियन के नेता झंडा-बैनर लेकर मुस्तैद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात
कर्मचारियों से समर्थन मांगने के लिए गोपनीय बैठकों का भी दौर चल रहा है। 28 अक्टूबर की आधी रात से ही हड़ताल में सक्रियता बढ़ जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात
इधर-ट्रेड यूनियन नेताओं (Trade Union Leaders) का ब्रेनवॉश करने के लिए एक मीटिंग शनिवार को हुई। बीएसपी के कई अधिकारी बारी-बारी से अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच एक जीएम को भी बोलने का मौका मिल गया। उन्होंने महफिल लूटने और साहब को खुश करने के चक्कर में बोल दिया कि हड़ताल के दौरान कोई किसी तरह की होशियारी न दिखाए।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात
बस, साहब के मुंह से यह शब्द निकलना था कि नेताजी भड़क गए। देखते ही देखते उच्चाधिकारी के सामने ट्रेड यूनियन नेताओं ने जीएम साहब का पानी उतार दिया। काफी दिनों से खार खाए नेताओं ने आइना दिखाया।
बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को शांत किया गया। आखिर में सबको हिदायत दी गई कि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनने पाए। पलटकर यूनियन नेताओं ने भी कहा-कोई अधिकारी भी अतिउत्साह में आकर ऐसा काम न करे कि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए। हीरो बनने के चक्कर माहौल खराब न करें।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट