- ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एच पी सी एल) मशीन के द्वारा मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों (Employees and officers) के लिए अच्छी खबर है। बीजीएच में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एचपीसीएल) (Automated Bio-Chemistry & Haematology Analyser and High Pressure Liquid Chromatography ) जैसी अत्याधुनिक उपकरणों का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
इस मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार एवं डॉ अनिन्दा मण्डल, डॉ वर्षा घनेकर, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार सिंह के साथ वरीय चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।
ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एच पी सी एल) (Automated Bio-Chemistry & Haematology Analyser and High Pressure Liquid Chromatography ) मशीन के द्वारा हीमोग्लोबिन सम्बंधित अनुवांशिक बिमारियों जैसे थैलिसिमिया, सीकल सेल एनिमिया जैसी गंभीर रोगों की पहचान एवं जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
जैसा कि सर्वविदित है बीजीएच में बोकारो के परिक्षेत्रीय के मरीज भी बड़ी संख्या में अपने इलाज के लिए आते हैं तथा इस प्रकार की अत्याधुनिक जाँच प्रणाली की सुविधा सभी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट