SAIL हड़ताल: ड्यूटी जाने वाले अफसरों से गाली-गलौज या बदतमीजी पर BSP OA लेगा कानूनी एक्शन

Strike-BSP-OA-will-take-legal-action-against-abusive-or-misbehavior-with-officers-on-duty
BSP OA काउंसिल मीटिंग में प्रस्तावित हड़ताल से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा। पदाधिकारियों ने सख्त एक्शन लेने की बात दोहराई है।
समुचित संख्या में कैमरों तथा रिकार्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ओए-बीएसपी की काउंसिल मीटिंग प्रगति भवन ओए बिल्डिंग में आयोजित की गयी। जिसमें सभी जोनल प्रतिनिधि उपस्थित हुए और 28 अक्टूबर को कर्मचारी संगठन के द्वारा किए गए हड़ताल के आह्वान से उत्पन्न परिस्थितियों में अधिकारियों के संयंत्र आवागमन के लिए सुरक्षित व सुगम व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए चर्चा की गयी।

इस मीटिंग में पूर्व में हुए अव्यवस्था एवं अराजक वातावरण के कारण अधिकारियों को हुई परेशानी एवं गलत दुर्व्यवहार की पुनरावृत्ति ना होने पाए इसके लिए ओए-बीएसपी प्रयासरत रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike: बीएसपी की तैयारी हाई डेंसिटी CCTV कैमरे, स्पेशल पॉवर से तत्काल थमाएंगे नोटिस, प्रमोशन, यूनियन रजिस्ट्रेशन पर भी खतरा

ओए का कहना है कि अधिकारीगण वर्ष 2021 में हड़ताल के दरमियान अपने कर्तव्य पूर्ति हेतु संयंत्र जाने को तत्पर थे, परंतु दुर्भाग्य से श्रमिकों के आयोजन में शामिल अराजक एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा संयंत्र आने-जाने वाले अधिकारियों के साथ गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौच, मारपीट किया गया तथा अधिकारियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।

ओए-बीएसपी ने अधिकारियों के निर्बाध रूप से कार्यस्थल पहुंचने को सुनिश्चित करने हेतु प्रबंधन एवं प्रशासन से चर्चा की है। समुचित संख्या में कैमरों तथा रिकार्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। ओए किसी भी अराजक व हिंसक व्यवहार की निंदा करता रहा है एवं भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक न्यायिक कार्यवाही हेतु तत्पर रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

ओए-बीएसपी काउंसिल मीटिंग ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी जे पी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, अभिषेक कोचर, विरेन्द्र सिंह, एससी साहु, एस के मालवीय, निखिल पेठे, जी एस कुमार आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग