पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय ने Suchnaji.com से भी की है। श्री पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें और विभागीय अधिकारियों के नाम जुड़ेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट हादसे पर पहली गाज गिर गई है। साइट मैनेजर बीएसपी प्रबंधन के रडार पर आ गए हैं। बीएसपी के कांटीनुअस कास्टिंग शॉप के कास्टर नंबर 6 में आग की चपेट में 4 मजदूर झुलस गए हैं। इसके आरोप में मैकेनिकल मेंटेनेंस के डिप्टी मैनेजर एवं साइट इंचार्ज डीके कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से जांच पड़ताल चल रही है। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।
प्रबंधन ने घायलों के बयान के आधार पर कड़ा फैसला लिया है। साइट इंचार्ज की कुछ बातों पर आपत्ति दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सख्त कार्रवाई की गई है। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
इस बात की पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय ने Suchnaji.com से भी की है। श्री पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें और विभागीय अधिकारियों के नाम जुड़ेंगे। फिलहाल, डिप्टी मैनेजर पर कार्रवाई की गई है।
आशुतोष पांडेय ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि बीएसपी प्रबंधन को मौखिक रूप से बोल दिया गया है कि कंफाइंड स्पेस में हो रहे कैपिटल रिपेयर आदि कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। इसका आधिकारिक आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। जांच-पड़ताल के बाद ही दोबारा कार्य शुरू किया जा सकेगा। इसका लिखित आदेश भी डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से लेना होगा।
बताया जा रहा है कि एसएमएस-2 में ही अकेले 36 कंफाइंड स्पेश है। सीसीएस और कास्टर एरिया में खास सावधानी बरती जा रही है। गुरुवार दिन में आशुतोष पांडेय टीम के साथ बीएसपी पहुंचे थे। यहां अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। मौखिक रूप से कई आदेश दिए गए हें। आक्सीजन पाइपलाइन को क्लीन करने को बोला गया है।