BSP Accident: पहली गाज गिरी डिप्टी मैनेजर पर, सस्पेंड

  • पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय ने Suchnaji.com से भी की है। श्री पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें और विभागीय अधिकारियों के नाम जुड़ेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट हादसे पर पहली गाज गिर गई है। साइट मैनेजर बीएसपी प्रबंधन के रडार पर आ गए हैं। बीएसपी के कांटीनुअस कास्टिंग शॉप के कास्टर नंबर 6 में आग की चपेट में 4 मजदूर झुलस गए हैं। इसके आरोप में मैकेनिकल मेंटेनेंस के डिप्टी मैनेजर एवं साइट इंचार्ज डीके कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से जांच पड़ताल चल रही है। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   Dantewada Naxalite Attack: शहीद DRG जवानों का शव घर के लिए रवाना, सीएम भूपेश बघेल ने दिया कंधा, जानिए शहीदों के नाम

प्रबंधन ने घायलों के बयान के आधार पर कड़ा फैसला लिया है। साइट इंचार्ज की कुछ बातों पर आपत्ति दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सख्त कार्रवाई की गई है। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।

इस बात की पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी आशुतोष पांडेय ने Suchnaji.com से भी की है। श्री पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें और विभागीय अधिकारियों के नाम जुड़ेंगे। फिलहाल, डिप्टी मैनेजर पर कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bokaro Steel Plant में हादसा, मजदूर खून से लथपथ, अंगुली काटने की नौबत, BGH के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले गया ठेकेदार

आशुतोष पांडेय ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि बीएसपी प्रबंधन को मौखिक रूप से बोल दिया गया है कि कंफाइंड स्पेस में हो रहे कैपिटल रिपेयर आदि कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। इसका आधिकारिक आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। जांच-पड़ताल के बाद ही दोबारा कार्य शुरू किया जा सकेगा। इसका लिखित आदेश भी डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से लेना होगा।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai steel plant Accident: तहखाने में भरी थी आक्सीजन, चिंगारी से जला रंजीत का मोजा, फिर झुलसे 4 मजदूर, घायलों का बयान पढ़ें Suchnaji.com में, इन 3 अधिकारियों पर गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि एसएमएस-2 में ही अकेले 36 कंफाइंड स्पेश है। सीसीएस और कास्टर एरिया में खास सावधानी बरती जा रही है। गुरुवार दिन में आशुतोष पांडेय टीम के साथ बीएसपी पहुंचे थे। यहां अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। मौखिक रूप से कई आदेश दिए गए हें। आक्सीजन पाइपलाइन को क्लीन करने को बोला गया है।