सेलम स्टील प्लांट के कार्मिकों की आवाज अब हाईकोर्ट पहुंची।
ईपीएफओ पर आरोपों की बौछार, न्याय की गुहार।
उच्च पेंशन से संबंधित अन्य मुद्दों पर ईपीएफओ की घेराबंदी।
सूचनाजी न्यूज, सेलम। EPS 95 Higher Pension Latest News: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर यह है कि मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के सेलम स्टील प्लांट ने ईपीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) में याचिका दायर कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी से गरीब ईपीएफ पेंशनभोगियों की सीधी बात, कहां गई सौगात
सेल-सेलम स्टील प्लांट (SAIL-SALAM STEEL PLANT) के ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) और सदस्यों ने ईपीएफओ (EPFO) द्वारा मांग पत्र जारी नहीं करने और उच्च पेंशन से संबंधित अन्य मुद्दों के लिए ढिलाई बरतने पर गुस्सा जाहिर किया है। बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका (Petition) दायर करके ईपीएफओ को खुली चुनौती दे डाली है।
उच्च पेंशन के लिए 30-40 लाख तक जमा हो चुका
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद देशभर में ईपीएफओ ने दबाव में ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) भरवाया। 30-40 लाख रुपए तक डिफ्रेंस एमाउंट भी ईपीएफओ (EPFO) के खाते में जमा कराया गया।
कुछ समय के बाद ही ईपीएफओ ने पैसे लौटा दिए। मामला उलझा हुआ है। इसी बीच सेलम के कर्मचारियों-अधिकारियों ने ईपीएफओ से संपर्क नहीं टूटने दिया। बावजूद, कोई सकारात्मक पहल न हो सकी।
जानिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वालों के नाम
सीपीएफ ट्रस्ट आदि के विवाद भी तूल पकड़ता गया। अब MADRAS HIGH COURT का दरवाजा खटखटा दिया है। याचिका दायर करने वालों में Ahalyarajan-Mohan Nagar, Alexander-Ganapathi Nagar, Mohan Nagar, Krishnan-Township, SSP, Salem, Rajagopalan-Salem, Anbarasan-Sahana Apartment. J. Ammapalayam, Gopalapuram, Salem, Shajahan-Ganapathipalayam Salem का नाम शामिल है।