बोकारो स्टील प्लांट में EPS 95 हायर पेंशन का रास्ता साफ, EPFO ने Pension Payment Order किया जारी, इन्हें मिला PPO

Bokaro Steel Plant Path cleared for EPS 95 higher pension, EPFO __issued Pension Payment Order, got PPO (1)
ईपीएफओ की "प्रयास" पहल के तहत बीएसएल में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) का निर्गत होना आरम्भ। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम।

यह उपलब्धि ईपीएफओ और बीएसएल के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) और बोकारो स्टील प्लांट ने बड़ा कदम उठाया है। Pension Payment Order को लेकर खास खबर आ रही है। बीएसएल और ईपीएफओ के अफसरों ने पहला PPO भी जारी कर दिया है। ईपीएस 95 हायर पेंशन (Employees Pension Scheme 1995) को लेकर रास्ता साफ हो गया है।

की “प्रयास” (Prayas) पहल के तहत पहला पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा नीना सिंह, महा प्रबंधक-प्रभारी (एच आर) के अक्टूबर 2024 में 58 वर्ष पूरा होने के उपरांत प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एम एम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरि मोहन झा, ईपीएफओ के लिए नोडल अधिकारी उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पूनम सिंह तथा प्रवर्तन अधिकारी, ईपीएफओ, बोकारो रितु राज कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

पेंशन भुगतान की शुरुआत 58 वर्ष पूरा होने पर होती है

पेंशन भुगतान की शुरुआत 58 वर्ष पूरा होने पर होती है। 58 वर्ष पूरा होने से तीन महीने पहले प्रत्येक लाभुक का सेवा विवरण और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया सम्बंधित मानव संसाधन विभाग के द्वारा शुरू होती है, जिसके पूरा होने के उपरांत पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) (Pension Payment Order-PPO) निर्गत करने की पहल की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं

ईपीएफओ और बीएसएल का संयुक्त प्रयास

इस अवधि में सभी दस्तावेजों का सत्यापन ससमय पूरा कर लेने से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) लाभुक को समय पर निर्गत करने में मदद मिलती है। यह उपलब्धि ईपीएफओ और बीएसएल के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका है।

ये खबर भी पढ़ें: NATIONAL AGITATION COMMITTEE पर सवालात कम और इल्जामात ज्यादा, पढ़िए तगड़ा जवाब