Stock Market Update: कोल इंडिया, टाटा स्टील में गिरावट, SAIL, अडानी बढ़त पर, ध्यान दें Swiggy IPO पर

Stock Market Update: Coal India, Tata Steel fall, SAIL, Adani on the rise, focus on Swiggy IPO
Swiggy) का 11,327.43 करोड़ रुपये का आईपीओ 6 से 8 नवंबर के बीच खुलेगा। मूल्य बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर है।
  • Steel Authority of India Ltd के शेयर भाव में +2.30 (1.94%) रुपए की बढ़त रही। सुबह जब बाजार खुला था तो उस समय 118 रुपए शेयर भाव था।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कोल इंडिया (Coal India), टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर भाव डाउन है। SAIL के शेयर भाव ने निवेशकों को रहात दी है। अडानी के शेयर भाव में उछाल देखी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक Coal India Ltd के एक शेयर का भाव 432.95 रुपए था। बाजार में −1.95 (0.45%) रुपए की गिरावट थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

Steel Authority of India Ltd के शेयर भाव में +2.30 (1.94%) रुपए की बढ़त रही। सुबह जब बाजार खुला था तो उस समय 118 रुपए शेयर भाव था। दोपहर 12.30 बजे तक सेल के एक शेयर का भाव 120.83 रुपए तक पहुंच चुका था। लगातार गिरावट के बाद अब स्थिति कुछ संभली है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

वहीं, Tata Steel Ltd को लेकर भी निवेशकों के बीच बेचैनी देखी गई। 151.60 रुपए शेयर भाव के साथ दोपहर तक −0.77 (0.51%) का नुकसान हो चुका था।

इधर-स्विगी (Swiggy) का 11,327.43 करोड़ रुपये का आईपीओ 6 से 8 नवंबर के बीच खुलेगा। मूल्य बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर है।

ये खबर भी पढ़ें: वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव 2024: राउरकेला के मंच पर भारतीय नृत्य कला की झलक

हाल ही में आई हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 रिपोर्ट में भारत 83वें स्थान पर है। भारतीय पासपोर्ट अब 58 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच की अनुमति देता है। सिंगापुर 195 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच के साथ सूची में सबसे ऊपर है।

सैगिलिटी इंडिया आईपीओ को 0.22 गुना सब्सक्राइब किया गया है। खुदरा सदस्यता: 1.09 गुना। 7 नवंबर तक खुला है। धातु और बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी गिरावट आई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन

वैश्विक बाजार की बात की जाए तो अमेरिकी बाजार नीचे रहे। यूरोपीय बाजार स्थिर रहे। चीन और हांगकांग के बाजार 2% से अधिक चढ़े।

स्टॉक अपडेट (Stock Update) के बारे में खास जानकारी यह है कि एनटीपीसी: राजस्थान में 2,320 मेगावाट छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट को संचालित करने के लिए आरयूवीएनएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड अब प्रमाणित रूप से ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’, ECL से ये बड़ी खबर

आरवीएनएल को पूर्वी रेलवे से 837.67 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर आरवीएनएल-एससीपीएल संयुक्त उद्यम के तहत आया।

सोलर इंडस्ट्रीज को सिंगरेनी कोलियरीज से 2 साल की अवधि में विस्फोटक और आरंभिक प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 887 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टाइटन ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 23.10% की गिरावट के साथ 704 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

मैनकाइंड फार्मा ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 29% की वृद्धि के साथ 659 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की। डॉ रेड्डीज: ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 15.18% की गिरावट के साथ 1,255.30 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट

मझगांव डॉक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 75.76% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 585 करोड़ रुपये रही। बर्जर पेंट्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 7.54% की वार्षिक गिरावट दर्ज की, जो 269.66 करोड़ रुपये रही। एसजेवीएन: ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 0.34% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 441.14 करोड़ रुपये रही।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम