- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की सेवा का लाभ उठाए।
- कंपनी अपना अंशदान जमा नहीं कर रही है तो शिकायत दर्ज कराएं।
- मिस्ट कॉल से आप अपने खाते में जमा पैसा जान सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) के सदस्य ध्यान दें। ईपीएफओ मेंबर अक्सर इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि उनके खाते में कितना बैलेंस है। कंपनी ने अंशदान भेजा या नहीं। हर महीने कर्मचारी के खाते से पीएफ अंशदान का पैसा काट लिया जाता है, लेकिन कंपनी अपना कंट्रीब्यूशन जमा नहीं करती है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट
इस तरह की आशंका से आप जूझ रहे हैं तो बिल्कुल परेशान मत होइए। ईपीएफओ (EPFO) के हेल्पलाइन नंबर पर मिस्ड कॉल कीजिए। आपको तत्काल एक मैसेज आएगा। इसमें यूएएन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता की जानकारी के साथ कंपनी ने कितने रुपए कंट्रीब्यूशन के रूप में जमा किया यह बताया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन
साथ ही आखिर में आपका टोटल बैलेंस भी ईपीएफओ (EPFO) के मैसेज से पता चल जाता है। इसलिए आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाइए। हां, दूसरों को भी बताइए, ताकि धांधली से बच सकें।
ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली
अगर, कंपनी अंशदान जमा नहीं कर रही है तो इसकी शिकायत ईपीएफओ आफिस में कर सकते हैं। अधिक जानकारी ईपीएफओ की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं ईपीएफओ (EPFO) के किस नंबर पर देना है मिस्ड कॉल
ईपीएफ मिस्ड कॉल सेवा (EPF Missed Call Service) से पीएफ बैलेंस की जानकारी तभी मिलेगी, जब आपका फोन नंबर यूएएन नंबर से लिंक हो। साथ ही बैंक खाता, आधार और पैन नंबर आदि अपडेट हो, तभी इस सेवा का लाभ मैसेज के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
ईपीएफ के मेंबर यूएएन पोर्टल (UAN Portal) पर पंजीकृत हैं तो वह 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। रिंग जाते ही कट जाए तो आप समझ जाइए कि काम हो गया। चंद सेकेंड के भीतर ही मोबाइल पर ईपीएफओ की तरफ से मैसेज आता है, जिसमें पूरा डिटेल होता है।
ईपीएफओ से जुड़ी इन बातों पर ध्यान दें
1. मोबाइल नंबर को एकीकृत पोर्टल पर UAN के साथ एक्टिव होना चाहिए।
2. बैंक खाता संख्या, आधार, पैन का KYC होना चाहिए।
3. UAN को सक्रिय करने के लिए, ग्राहक इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं: https://unifiedportal-mem.
EPFO वेबसाइट पर पासबुक बैलेंस भी चेक करें
EPFO वेबसाइट पर बैलेंस चेक करने के लिए गूगल पर EPFO वेबसाइट (epfindia.gov.in) क्लिक करें। वेबसाइट ओपन होते ही पेज के टॉप पर बायीं ओर दिए गए ‘सर्विस’ ऑप्शन पर जाइए। यहां फॉर इम्प्लाइज पर क्लिक कीजिए। ‘मेंबर पासबुक’ पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, सिस्टम आपको एक नए वेबपेज पर ले जाएगा जिसका यूआरएल है: passbook.epfindia.gov.in. है।
ये खबर भी पढ़ें: NATIONAL AGITATION COMMITTEE पर सवालात कम और इल्जामात ज्यादा, पढ़िए तगड़ा जवाब