अमित जोश के एनकाउंटर के बाद जीजा पर एक्शन, BSP खाली करा रहा कब्जे का मकान

After Amit Josh's encounter, action was taken against his brother-in-law, BSP vacated the occupied house
बीएसपी की टीम जब घर पहुंची तो वहां ताला लगाकर लोग बाहर जा चुके थे। सबको चकमा दिया जा रहा है।
  • बीएसपी की टीम ने पिछले दोनों अमित जोश के ठिकाने को ध्वस्त किया था।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने कब्जदारों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। बुधवार को एक और कब्जेदार के खलाफ अभियान चलाया। लेकिन इस बार अभियान खास है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024

भिलाई में गोली कांड करने वाले बदमाश अमित जोश के एनकाउंटर (Encounter of Amit Josh) के बाद उसके जीजा के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट के मकान को कब्जे में करके रखने वाले अमित जोश के जीजा को बेदखल किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार

सेक्टर 5 के सड़क नंबर 13 स्थित आवास पर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की टीम कार्यवाही कर रही है। नगर सेवा विभाग के एनफोर्समेंट डिपार्मेंट के मखिया केके यादव के नतृत्व में कार्यवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट केस: समय पर सीपीआर से बढ़ती है मरीज के जीवित रहने की उम्मीद

बीएसपी की टीम ने पिछले दोनों अमित जोश के ठिकाने को ध्वस्त किया था। इसके बाद उसके जीजा के अवैध मकान को भी खाली कराने की प्रक्रिया अपनी गई। बावजूद अमित जोश के जीजा ने दोबारा मकान पर कब्जा कर लिया। कई बार चेतावनी दी गई। लेकिन मकान को खाली नहीं किया।

अमित जोश के एनकाउंटर के बाद भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने एक बार फिर मकान को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बीएसपी की टीम जब घर पहुंची तो वहां ताला लगाकर लोग बाहर जा चुके थे। सबको चकमा दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की टीम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि तय समय के भीतर आवास को खाली कर दें। अन्यथा बलपूर्वक आवास को खाली कराया जाएगा। इस दौरान बीएसपी की टीम में मौजूद करीब 150 से ज्यादा लोग मोर्चा संभाले थे।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना