- “आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel melting Plant 3) विभाग के अधिकारियों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन 16 नवम्बर 2024 को किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें स्टील मेल्टिंग शॉ-3 विभाग के 16 अधिकारियों की पत्नियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एसके सोनी, महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एमवीवी प्रसाद उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात अधिकारियों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3 एवं यूनिवर्सल रेल मिल विभाग (Universal Rail Mill Department) में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।
ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश के एनकाउंटर के बाद जीजा पर एक्शन, BSP खाली करा कब्जे का मकान
भ्रमण के पश्चात मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने अधिकारियों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-इस्पात अंचल-1) राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी चैतराम साहू, अनुभाग अधिकारी सोनू चौरसिया, अनुभाग एसोसिएट एलसी गुप्ता एवं ऑफिस एसोसिएट हर्षिता नाग का विशेष योगदान रहा।
कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत है। कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस तरह उत्पादन होता है।
ये खबर भी पढ़ें: Pension News: 37 लाख से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा, महाराष्ट्र-तमिलनाडु टॉप पर
इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के ह्रदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ-साथ कार्मिक के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की उत्पादन प्रक्रियाओं से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024