OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग

OP Jindal University received many awards, credit to Naveen Jindal
'ZIES अवार्ड प्रोग्राम' एवं "IIRF इंडस्ट्री एकेडेमिया स्किल कॉन्क्लेव" के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को मिला अवॉर्ड।
  • ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को मिले ये प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग-सहयोग और अग्रगामी सोच के प्रति प्रतिबद्धता के प्रमाण।
  • ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिया कोलैबोरेशन” एवं “लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस” सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ (OP Jindal University Raigarh) को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता, सार्थक साझेदारी के लिए कई अवॉर्ड मिले।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच

उल्लेखनीय कार्य के लिए “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिआ कोलैबोरेशन (Best University for Excellence in Industry-Academia Collaboration)” एवं “लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस (Leading Private University for Academic Excellence)” अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित ‘ZIES अवार्ड प्रोग्राम’ एवं “IIRF इंडस्ट्री एकेडेमिया स्किल कॉन्क्लेव” के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय (OP Jindal University Raigarh) की ओर से ये पुरस्कार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच

विश्वविद्यालय (University) ने अकादमिक और उद्योग उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए इन दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों के साथ राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच

इंडिया हैबिटेट सेंटर में 8 नवंबर को आयोजित ZIES अवार्ड कार्यक्रम में उद्योग-अकादमिक साझेदारी में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल प्रबंधन की बढ़ती जा रही मुसीबत, BAKS Bokaro ने अब खेला ये दांव

ओपीजेयू के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय की ओर से अनुवादिनी एआई के सीईओ और एआईसीटीई में मुख्य समन्वय अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर बुद्ध से “बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर एक्सीलेंस इन इंडस्ट्री-एकेडेमिआ कोलैबोरेशन” सम्मान ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

कार्यक्रम के दौरान आयोजित उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता एवं एआई-संचालित शिक्षा हेतु आयोजित पैनल परिचर्चा में भी डॉ. पाटीदार शामिल हुए और पैनल सदस्य के रूप में अपने विचार सभी के साथ साझा किये, जिसे सभी ने सराहा।

इस परिचर्चा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विद्वानों यूपीईएस देहरादून के कुलाधिपति डॉ. सुनील राय, आईसीएफएआई, सिक्किम के कुलपति डॉ. जगन्नाथ पटनायक और जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मोहम्मद अफशर आलम आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र

2023 में स्थापित, ज़ेबा इंटरनेशनल एजुकेशनल स्कॉलरबर्ड्स (ZIES – Zeba International Educational Scholarbirds) का उद्देश्य पूरे भारत में सुलभ शिक्षा को आगे बढ़ाना है, शैक्षिक मेलों, करियर परामर्श और कौशल प्रशिक्षण जैसी विविध पहलों का आयोजन करना है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस

हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (FWA) और एजुकेशन पोस्ट न्यूज़ (EPN) द्वारा आयोजित “IIRF इंडस्ट्री एकेडेमिया स्किल कॉन्क्लेव में ओ. पी. जिंदल विश्विद्यालय, रायगढ़ को “लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस” के सम्मान से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त

पुरस्कार समारोह में आईआईएम जम्मू और आईआईएम नागपुर के निदेशकों सहित अकादमिक और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विद्वानगण शामिल हुए, और इसका उद्घाटन राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ) और एनएएसी और एनबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: शायद मान्यता चुनाव नहीं चाहती हैं भिलाई स्टील प्लांट की अधिकांश यूनियनें

प्रोफेसर सहस्रबुद्धे के मुख्य भाषण में भारत के जनसांख्यिकीय लाभ पर प्रकाश डाला गया और कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए अकादमिक और उद्योग जगत के प्रयासों को जोड़ने के महत्व पर बल दिया गया। 200 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, उद्यमियों और अग्रणी विचारों को प्रदर्शित करने वाले 50 स्टार्टअप की भागीदारी के साथ, कॉन्क्लेव ने रोजगार, कौशल विकास और उद्योग-अकादमिक सहयोग में प्रमुख चुनौतियों को रेखंकित किया।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

नवीन जिंदल और शालू जिंदल को श्रेय

विश्वविद्यालय को सम्मान प्राप्त होने पर कुलपति डॉ पाटीदार ने जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल एवं विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि चांसलर शालू जिंदल के सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही परिणाम है। कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने भी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना, सीएम ने दी सौगात

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में हुई

ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र से ताज़ा खबर, प्रोडक्शन आंकड़ों की रेस में ये सबसे आगे

वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए- ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं।
विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी, कमर-कलाई में चोट