पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह कार को काटकर शव को बाहर निकाला जा सका।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा हो गया है। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। बदले मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पांच लोग कार से मैनपाट घूमने के लिए जा रहे थे। रास्ते में हादसा हुआ और सभी लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में कार सवार युवकों की मौत हो गई। रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले युवक स्कोडा कार से मैनपाट जा रहे थे। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। रो-रोकर सबका बुरा हाल है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में दिनेश साहू, संजीव, राहुल आदि बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि तीनों युवक घर से गलत जानकारी देकर निकले थे। घर वालों को बताया गया था कि जगदलपुर जा रहे हैं। रास्ते में कार में दो और युवक सवार हुए।
नेशनल हाइवे पर उदयपुर गुमगा के समीप ट्रक और कार की टक्कर हुई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार ट्रक में जा घुसी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है। मौके पर ही 4 युवकों ने दम तोड़ दिया। एक युवक की सांसे चल रही थी।
समीप के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुके होने पर रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह कार को काटकर शव को बाहर निकाला जा सका।