बर्नपुर स्टील प्लांट ने 771, अलॉय स्टील प्लांट ने 70 करोड़, सेलम स्टील प्लांट ने 151, भद्रावति स्टील प्लांट ने 10 का कैश कलेक्शन किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कैश कलेक्शन का आंकड़ा सामे आ गया है। कंपनी ने नवंबर 2024 में धन संग्रह की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है। पूर्व के महीनों की अपेक्षा इस बार अपेक्षाकृत छलांग नहीं है। इस रिपोर्ट में भिलाई स्टील प्लांट टॉप पर है।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने 2514 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। सेल-बीएसपी लंबे समय से टॉप पर बना हुआ है। सेल की सबसे बड़ी इकाई होने और रेल पटरी के कारोबार की वजह से कैश कलेक्शन भी अधिक होता है।
दूसरे नंबर पर 1821 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ राउरकेला स्टील प्लांट का नंबर है। सेल आरएसपी के बाद बोकारो स्टील प्लांट है। बीएसएल ने 1802 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। 1021 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ दुर्गापुर स्टील प्लांट चौथे नंबर पर बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल स्थित इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट पर इस वक्त सबकी नजर टिकी हुई है। बर्नपुर स्टील प्लांट ने 771, अलॉय स्टील प्लांट ने 70 करोड़, सेलम स्टील प्लांट ने 151, भद्रावति स्टील प्लांट ने 10 का कैश कलेक्शन किया है। इस तरह भारतीय इस्पात प्राधिकरण ने नवंबर माह में कुल 8160 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है।