- डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) से एक और खबर आ गई है। आईआईएमएम ने एनआईपीएम को 37 रनों से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच आईआईएमएम एवं एनआईपीएम की टीमों के मध्य खेला गया। आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई स्टील प्लांट के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा टास कराया गया, जिसमें एनआईपीएम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
अपने निर्धारित 15 ओवरों में आईआईएमएम की टीम ने 9 विकेट खोकर 126 रन का स्कोर खड़ा किया। जनमेश शुक्ला ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 28 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 03 आसमानी छक्के एवं 05 चौका शामिल थे। इसके जवाब में एनआईपीएम ने अपने निर्धारित ओवर में 07 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बना सकी।
इस तरह आईआईएमएम 37 रनों से मैच जीता। आईआईएमएम के आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा आशीष कुमार को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर रेमी थॉमस, ए के चौरसिया, डी के कश्यप, एवं पियूष सेन थे।
इस मैच के एम्पायर, आनंद करलकर एवं राधेश्याम अमित हरपाल तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे। इन मैचों के दौरान ओए के जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार, पियूष सेन सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।