SAIL बोकारो हॉफ मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21,10, 5 और 2 किलोमीटर की दौड़, कैश पुरस्कार

Registration starts for SAIL Bokaro Half Marathon 2025, 21,10, 5 and 2 kilometer race, cash prize
धावकों को www.bokaromarathon.com पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।
  • दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ भी रखी गई है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान (Active Bokaro, Healthy Bokaro Campaign) के तहत एक बार फिर बीएसएल द्वारा आगामी 02 फरवरी, 2025 को बोकारो हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की औपचारिक घोषणा शनिवार को बोकारो निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह दवारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक व मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सेल के निदेशक (कार्मिक) केके. सिंह ने बीएसएल की इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हाल्फ मैराथन में शामिल होंगे और इसके आयोजन को सार्थक बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP

बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने कहा कि ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ की थीम को आगे ले जाते हुए हाल्फ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है ताकि फिटनेस की मुहिम में सभी की सहभागिता हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोकारो मैराथन के तहत 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ 40 वर्ष तक के धावकों के लिए, 40 से 60 वर्ष के धावकों के लिए तथा सीनियर सिटिज़न श्रेणी में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ भी रखी गई है। बोकारो हाल्फ मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों को www.bokaromarathon.com पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

ये खबर भी पढ़ें: CISF हैंडबॉल कोच और खिलाड़ियों में गहराया विवाद, हाईकोर्ट में भारत सरकार, DG, DIG, कोच बने पार्टी

बोकारो हाल्फ मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से 02 फरवरी को सुबह 6.30 बजे होगी और अलग- अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि बोकारो हाल्फ मैराथन एआईएमएस प्रमाणित भी है, यानी इसकी विश्वव्यापी मान्यता भी है। दौड़ पूरी करने वालों को उनके ईमेल पर प्रमाण पत्र भेज दिए जाएँगे। मैराथन से संबन्धित विस्तृत जानकारी www.bokaromarathon.com पोर्टल में उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल