भिलाई स्टील प्लांट: सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली और संगोष्ठी में मिला हादसों से बचने का मंत्र

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति भिलाई के साथ मिलकर आयोजन किया। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया। मुख्य अतिथि पी सुब्बाराव-मुख्य महाप्रबंधक विपणन भिलाई इस्पात संयंत्र ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली लोगों के बीच यातायात जागरूकता संदेश देते हुए 2.5 चौक से होकर पुन विद्यालय के सभागार में संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन ने कहा कि विद्यार्थी अपने इस उम्र में जल्दी से जल्दी अच्छी बातों को, नीति नियमों को याद रख लेते हैं और वह पूरे जीवन काल उनका पालन करते हैं। इसीलिए यह जागरूकता रैली का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया है। इससे हमारे विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उदय धाबर्डे-अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर 9 अस्पताल ने कहा कि सड़क में यातायात नियमों का पालन करके चले तो दुर्घटना में कमी आ सकती है और यदि किसी के साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है, तो घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीक के किसी अस्पताल में पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पुलिस यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क पर बने संकेतो, यातायात के नियमों, सुरक्षा संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। बीएसपी, एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबको सुरक्षित गति सुरक्षित जीवन के महत्व को समझने, एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा यातायात नियमों का हर संभव पालन कर जागरूक बनाने की दिशा में एक कदम है। हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान कर हर साल सड़कों पर मारे जाने वाले और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। कार्यक्रम में संगठन के सलाहकार मंडल के सदस्य एस बी रामटेके, श्यामलाल नेगी, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 के प्राचार्य विजय सिंह पवार एवं यातायात सुरक्षा पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित सत्यनारायण मेंहर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में भिलाई विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं, सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति के पदाधिकारीगण एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, महासचिव विजय कुमार रात्रे, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार भारती सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संगठन विजय कुमार रात्रे ने किया। BSP Road Safety Awareness Rally and Seminar.jpg
बीएसपी, एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने बचाव की अपील की।
  • पी सुब्बाराव-मुख्य महाप्रबंधक और डॉक्टर उदय धाबर्डे-अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर 9 अस्पताल ने संबोधित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC ST Employees Association) ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति भिलाई के साथ मिलकर आयोजन किया। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा

मुख्य अतिथि पी सुब्बाराव-मुख्य महाप्रबंधक विपणन भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली लोगों के बीच यातायात जागरूकता संदेश देते हुए 2.5 चौक से होकर पुन विद्यालय के सभागार में संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन ने कहा कि विद्यार्थी अपने इस उम्र में जल्दी से जल्दी अच्छी बातों को, नीति नियमों को याद रख लेते हैं और वह पूरे जीवन काल उनका पालन करते हैं। इसीलिए यह जागरूकता रैली का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया है। इससे हमारे विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उदय धाबर्डे-अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर 9 अस्पताल ने कहा कि सड़क में यातायात नियमों का पालन करके चले तो दुर्घटना में कमी आ सकती है और यदि किसी के साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है, तो घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीक के किसी अस्पताल में पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे उसकी जान बचाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी न्यूज: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में सेफ्टी पर खास इवेंट

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पुलिस यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क पर बने संकेतो, यातायात के नियमों, सुरक्षा संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट

बीएसपी, एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबको सुरक्षित गति सुरक्षित जीवन के महत्व को समझने, एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा यातायात नियमों का हर संभव पालन कर जागरूक बनाने की दिशा में एक कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान

हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान कर हर साल सड़कों पर मारे जाने वाले और घायल लोगों की संख्या को कम करना है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में धमाका, हॉट मेटल बिखरा बाहर, अफरा-तफरी

कार्यक्रम में संगठन के सलाहकार मंडल के सदस्य एस बी रामटेके, श्यामलाल नेगी, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 के प्राचार्य विजय सिंह पवार एवं यातायात सुरक्षा पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित सत्यनारायण मेंहर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS

कार्यक्रम को सफल बनाने में भिलाई विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं, सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति के पदाधिकारीगण एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, महासचिव विजय कुमार रात्रे, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार भारती सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संगठन विजय कुमार रात्रे ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात