भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी पाली और कर्मचारी कर्म शिरोमणि से सम्मानित

  • मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएस) तीर्थंकर दस्तीदार द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत आरएसएम विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक हेमंत कुमार चंद्राकर को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। करतार दहिया-मास्टर टेक्नीशियन एवं प्रवीण कुमार देशमुख, ओसीटी को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  Sharad Pawar Resign: शरद पवार ने NCP चीफ पद से दिया इस्तीफा, मचा कोहराम, रोने लगे पार्टी नेता, कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर

इस समारोह में महाप्रबंधक एनके खरे, एचआर मेघवाल, सुनील सोरते एवं अतुल दुबे मलिक, एस चट्टोपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे। समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएस) तीर्थंकर दस्तीदार द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया। शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।

ये खबर भी पढ़ें:  सूद पर पैसा और बच्चों की पढ़ाई, न-बाबा-न, EPFO दे रहा लाखों रुपए एजुकेशन एडवांस | PF Advance For Higher Education

पुरस्कृत कार्मिकों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कर्म शिरोमणि एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी जसबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश बाबु एवं भुवन साहू का सराहनीय योगदान रहा।