यह सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। फिलहाल, मैं थक गया हूं, मुझे आराम करने दीजिए।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भिलाई का माहौल संगीतमय बनाने पहुंचे सिंगर सुदेश भोंसले से सूचनाजी.कॉम ने विशेष बातचीत की। चंद मिनट की बात में ही बड़ा बयान दे दिया है। जिससे निश्चित रूप से बॉलीवुड पर करारा तमाचा है।
सैफ अली खान पर हमला और सलमान खान को धमकी के सवाल पर सुदेश भोंसले का जवाब आया-बहुत करप्शन है…। भ्रष्टाचार है। और कुछ नहीं है। जिन लोगों पर ये सारे कांड हो रहे हैं, उस पर मैं क्या बोलूं। उन्होंने कहा-यह सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। फिलहाल, मैं थक गया हूं, मुझे आराम करने दीजिए।
वहीं, हिंदी फिल्मी गाने की लय और थीम में फूड़ता के सवाल पर सुदेश भोंसले तिलमिला गए। उन्होंने कहा-सबसे पहले हमें सुधरना होगा। कहने का मतलब यह है कि गाना जो सुनने के लिए मांगे जा रहे हैं, वही परोसा जा रहा है। जिस तरह की डिमांड है, वही सप्लाई हो रही है। इसलिए हमें सबसे पहले खुद को सुधारना होगा। संगीत की पसंद का मयार बढ़ने से सारी समस्या समाप्त हो जाएगी।
भिलाई क्लब में कार्यक्रम के बाद सुदेश भोंसले भिलाई निवास में पहुंचे। जहां सूचनाजी.कॉम से बातचीत की। लगातार दो घंटे तक मंच पर डटे रहे सुदेश भोंसले के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ी रही। बीएसपी अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक परिवार संग फोटो खिंचवाते रहे।