SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

SAIL Foundation Day 2025: 65 employees and officers of Bhilai Steel Plant received long service honor
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित ‘लॉन्ग सर्विस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 24 जनवरी 1973 को देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी सेल के गठन के उपलक्ष्य में हर साल 24 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में सेल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने वाले कुल 65 कार्मिकों और अधिकारियों को 24 जनवरी को एक संयुक्त आयोजन में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित ‘लॉन्ग सर्विस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कार्मिकों और अधिकारियों को 25 वर्ष की कार्यसेवा पूर्ण करने पर दिया जाता है।

Vansh Bahadur

इस अवसर पर, मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 24 जनवरी 2025 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय स्म्भगर में बीएसपी के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, 65 कार्मिकों और अधिकारियों को पुरस्कार के रूप में प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित थे। साथ ही ऑफिसर्स एसोसिएशन, यूनियन एवं संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और संयंत्र कर्मी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल स्थापना दिवस पर, सेल गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेल के 52 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, इस लिहाज से आप लोगों ने अपने जीवन का लगभग आधा समय यहाँ योगदान दिया है। सेल आज जिन ऊँचाइयों का स्पर्श कर रहा है, उसमें हम सभी और आप सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है। इस लंबी यात्रा में आपने दो तिहाई जीवन व्यतीत किया है और आप सभी के पास लंबा अनुभव है। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी शेष एक तिहाई समय को आने वाली पीढ़ी को अपना अनुभव और ज्ञान प्रदान करेंगे और सेल की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, और देश के विकास के लिए इस्पात बहुत ज़रूरी है। इसलिए विकास में इस्पात उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि आप अपने अनुभवों का लाभ संस्थान को दें। अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि आप स्वस्थ हैं तो संयंत्र भी स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा। संयंत्र जितना सुरक्षित होगा, उतना उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने पुनः बधाई देते हुए सभी सम्मानितों के परिवारों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रारंभ में, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में दीर्घकालिक सेवा पुरस्कारों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएँ दी।

दीर्घ सेवा पुरस्कार समारोह का संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सुप्रियो ने किया और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।