- बजट से पहले किए जा रहे तमाम दावों पर पेंशनभोगी खासा नाराज।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से देश के पेंशनभोगियों को उम्मीद थी कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की घोषणा होगी, लेकिन मायूसी हाथ लगी। बजट भाषण आने के बाद पेंशनभोगी C Unnikrishnan ने कहा-बजट प्रस्तुति लगभग खत्म होने तक हम सबको उम्मीद थी कि कुछ घोषणा होगी।
ईपीएस पेंशनरों के लिए कुछ भी नहीं। ये सभी अशोक राउत और प्रायोजित यूट्यूबर पिछले कई सालों से रोज झूठी खबरें दे रहे हैं। कुछ दिन पहले यूट्यूबर ने यहां तक कहा था कि पीएम ने संशोधित पेंशन आदेश पर हस्ताक्षर और मंजूरी दे दी है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए होगी या नहीं, बस चंद समय और
इसी तरह 3 या 4 दिन पहले यहां तक बोला गया कि सरकार ने डीए के साथ संशोधित पेंशन को मंजूरी दे दी है। गूगल ने कल भी ऐसी ही खबर ली थी। गूगल में न्यूज़ आइटम में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कैबिनेट ने संशोधित न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्लस डीए को मंजूरी दे दी है।
चूँकि बजट में कुछ नहीं निकला है, क्या सरकार बिना समय बर्बाद किए यूट्यूबर और गूगल न्यूज़ पर तुरंत उचित कानूनी कार्यवाही करेगी…। अब अगला आईटी बजट अगले शनिवार को पेश होने वाला है। जैसा कि स्थिति बनी हुई है।
अब ईपीएस पेंशनरों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि सरकार को 4.11.22 के अपने आदेश को लागू नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से पूरा समर्थन मिला है। अब एफएम सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगी और सांसदों और मंत्रियों के लिए भी टैक्स फ्री वेतन की घोषणा कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बजट की उलटी गिनती शुरू, पेंशनभोगी ध्यान दें
आशा करते हैं कि सरकार अब जो पेंशन मिल रही है उसे बंद नहीं करेगी और उस पर कोई टैक्स नहीं लगाएगी। सभी ईपीएस पेंशनभोगी को अब खुश होना चाहिए और इस दुनिया से जल्दी जाने के लिए प्रार्थना करते रहना चाहिए, ताकि सरकार भविष्य के उपयोग के लिए पैसे बचा सके।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन फंस जाएगी, बढ़ाएं 31 जनवरी की तारीख