Employee Pension Scheme: बजट 2025 में कर्मचारी पेंशन योजना के आवंटन में पिछले वर्ष की तुलना में 300 करोड़ रुपए

Budget-big-news-Allocation-under-Employee-Pension-Scheme-increased-by-Rs-300-crore-compared-to-last-
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने श्रम कल्याण के लिए ऐतिहासिक बजटीय आवंटन की प्रशंसा की। कर्मचारियों की योजना पर खुश।

गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा एक परिवर्तनकारी कदम है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने देश भर में 1 करोड़ से अधिक गिग श्रमिकों के कल्‍याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा-“मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है और पिछले साल के संशोधित अनुमानों से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।

हमारा ध्यान नव घोषित रोजगार सृजन योजना (ईएलआई) पर है, जिसके लिए बजटीय आवंटन को 10,000 करोड़ रुपए से दोगुना करके 20,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश

कर्मचारी पेंशन योजना के तहत आवंटन में पिछले वर्ष की तुलना में 300 करोड़ रुपए और पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवंटन में 37 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।”

केंद्रीय बजट 2025 भारत के श्रम कल्याण परिदृश्य में एक ऐतिहासिक पहल है, जिसमें गिग श्रमिकों को औपचारिक मान्यता और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा है। इस निर्णय की सराहना करते हुए,

गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा

इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा, “गिग वर्कफोर्स भारत की नए युग की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ डिमांग लेटर पर ब्याज सहित मांग रहा पैसा, लेकिन एरियर पर चुप्पी

उनके योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के तहत पहचान पत्र, ई-श्रम पंजीकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का सरकार का निर्णय उनकी सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।

यह पहल लगभग 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सशक्त बनाएगी। इसके अलावा, सरकार अन्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को भी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि देश के प्रत्येक श्रमिक के लिए सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित हो सके।”

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: भविष्य निधि खाता, रिफंड और पासपोर्ट सत्यापन की ये कहानी शिकायत-रिजल्ट का बेहतरीन सबूत

डिजिटल प्लेटफॉर्म के उदय ने रोजगार में क्रांति

डिजिटल प्लेटफॉर्म के उदय ने रोजगार में क्रांति ला दी है, जिससे लचीले कार्य व्यवस्था के नए अवसर पैदा हुए हैं। भारत की गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था में तेजी से विस्तार हुआ है, नीति आयोग की रिपोर्ट ‘भारत की तेजी से बढ़ती गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था’ में अनुमान लगाया गया है कि इस क्षेत्र में कार्यबल 2024-25 में 1 करोड़ को पार कर जाएगा और 2029-30 तक 2.35 करोड़ हो जाएगा।

‘एग्रीगेटर’, ‘गिग वर्कर’ और ‘प्लेटफ़ॉर्म वर्कर’

इस परिवर्तन को मान्यता देते हुए, सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 (सीओएसएस, 2020) ने पहली बार ‘एग्रीगेटर’, ‘गिग वर्कर’ और ‘प्लेटफ़ॉर्म वर्कर’ को परिभाषित किया और पहली बार गिग और प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स के लिए कानूनी प्रावधान पेश किए, जिससे सामाजिक सुरक्षा उपायों में उनका समावेश सुनिश्चित हुआ। इस ढांचे ने इस गतिशील कार्यबल की ज़रूरतों के अनुरूप संरचित कल्याण पहलों के लिए आधार तैयार किया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन फंस जाएगी,  बढ़ाएं 31 जनवरी की तारीख

1 करोड़ से अधिक गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षा का जाल

मंसुख मांडविया ने कहा-केंद्रीय बजट 2025-26 इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें प्लेटफ़ॉर्म-आधारित गिग वर्कर्स को औपचारिक मान्यता और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने की व्यापक पहल की गई है।

वित्त मंत्री ने विशिष्ट पहचान पत्रों के माध्यम से उनकी पहचान को आसान बनाने, ई-श्रम पोर्टल पर उनके पंजीकरण को सुव्यवस्थित करने और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने के उपायों की घोषणा की है। ये कदम विभिन्न क्षेत्रों में 1 करोड़ से अधिक गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षा जाल को और मजबूत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ईएसआई योजना में नवंबर 2024 में 16.07 लाख नए श्रमिक रजिस्टर

अर्बन कंपनी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट और अंकल डिलीवरी

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म श्रमिकों और एग्रीगेटर्स को पंजीकृत करने के लिए एक पायलट पहल पहले ही शुरू की जा चुकी है।

एक एग्रीगेटर मॉड्यूल का भी पायलट परीक्षण किया गया है, जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म खुद को और अपने कर्मचारियों को असंगठित श्रमिकों के लिए भारत के राष्ट्रीय डेटाबेस पर शामिल कर सकेंगे। इस पायलट के हिस्से के रूप में, चार प्रमुख एग्रीगेटर-अर्बन कंपनी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट और अंकल डिलीवरी- पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना, कर्मचारी भविष्य निधि योजना और एनपीएस पर बड़ा अपडेट

कार्यबल के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

बजट 2025 की घोषणा इस पहल का एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो इन प्रयासों को बड़े पैमाने पर बढ़ाने और संस्थागत बनाने में सक्षम है।

बढ़े हुए संसाधनों के साथ, यह पहल सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक गिग और प्लेटफ़ॉर्म कार्यकर्ता को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से आवश्यक सामाजिक सुरक्षा लाभ मिल सकें, जिससे इस कार्यबल के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि का भिलाई में खोलिए कार्यालय, हजारों कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, सांसद बघेल ये बोले

श्रम कल्याण और रोजगार सृजन के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटन

श्रम कल्याण और रोजगार सृजन पर सरकार का ध्यान जारी रखते हुए, केंद्रीय बजट ने वित्त वर्ष 2025-26 में श्रम और रोजगार मंत्रालय के लिए रिकॉर्ड 32,646 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं – जो अब तक का सबसे अधिक और पिछले वर्ष के संशोधित अनुमानों से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: रिटायरमेंट तारीख से पहले जारी होगा पेंशन पीपीओ ऑर्डर