मैत्रीबाग के प्रभारी जीएम डाक्टर नवीन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के मैत्रीबाग में फ्लॉवर शो काफी सफल रहा। दुर्ग-भिलाई समेत आसपास के जिलों से भी हजारों पुष्प प्रेमियों का रेला उमड़ा। सुबह 9 बजे से ही भीड़ उमड़नी शुरू हुई, जो शाम तक नहीं थमी।
बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता समापन समारोह के अवसर पर पहुंचे। अलग-अलग प्रजाति के फूलों को नजदीक से निहारते रहे। खासकर रंगोली ने सबको खूब आकर्षित किया। रतन टाटा की रंगोली के पास कदम थम गए और उनके योगदान को याद किया। ईडी एचआर पवन कुमार, सीजीएम टाउनशिप उत्पल दत्ता, जीएम विष्णु पाठक, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।
मैत्रीबाग के प्रभारी जीएम डाक्टर नवीन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद फ्लॉवर शो में लगाए गए फूलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
बता दें कि फ्लावर शो में आवासीय व शालेय बागवानी प्रतियोगिता, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़, फर्न, सेवंती, डहलिया, गुलाब एवं मौसमी पौधों की प्रतियोगिता हुई। इन्हीं पौधों के कट फ्लावर की प्रतियोगिता तथा बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन, औषधीय वनस्पतियों का प्रदर्शन किया गया।
इसके अलावा पुष्प-सज्जा, रंगोली, गुलदस्ता (बुके), फलों एवं सब्जियों से तैयार मॉडल आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगिता लोगों को काफी पसंद आई। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सब्जियों एवं फलों से तैयार आकर्षक सलाद का प्रदर्शन भी किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह हो रहा है। कार्यपालक निदेशकगण सपत्निक उपस्थित हैं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी है। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ‘किंग’ और ‘क्वीन ऑफ द शो’ सहित अन्य पुरस्कार तय हैं।