- कुंभाभिषेक पूजा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से आने वाले, वेद, आगम, ज्योतिष और शास्त्रों में अपनी दक्षता के लिए प्रसिद्ध हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आप आस्था में विश्वास रखते हैं तो सेक्टर 5 में जरूर आइए। श्री सिद्धी विनायक मंदिर में स्वर्णबंधन महाकुंभाभिषेक हो रहा है। आखिरी दिन सोमवार ही है। इसलिए अब तक यहां आप नहीं पहुंच सके हैं तो आवश्य आएं।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
भिलाई तमिल मन्ड्रम की ओर से सोमवार सुबह श्री राम सीता विवाह महोत्सव, श्री वल्ली देवसेना समेत श्री कल्याण शुभ्रमन्य (कार्तिकेय) विवाह महोत्सव हुआ। परंपरागत भजन और संप्रदाय भजन की प्रस्तुति होगी। शाम तक आयोजन होने हैं। इसके बाद प्रसाद वितरण होता है। इस आखिरी दिन के अवसर को हाथ से जाने मत दीजिएगा।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
26 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले भगवान श्री सिद्धी विनायक मंदिर, भिलाई के स्वर्णबंधन महाकुंभाभिषेक में उपस्थित होकर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त करने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
कुंभाभिषेक पूजा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से आने वाले, वेद, आगम, ज्योतिष और शास्त्रों में अपनी दक्षता के लिए प्रसिद्ध हैं। शिवपुरम वेद शिवागम गुरुकुलम नामक एक आवासीय विद्यालय चलाते हैं और 1000 से अधिक छात्रों को वैदिक शिक्षा प्रदान करते हैं। उनकी गोशाला में 108 गायों का भरण-पोषण होता है। वे तमिलनाडु के करुवाझाकराई में श्री महासदाशिव पीठम के संस्थापक-निदेशक हैं। उनकी आध्यात्मिक सेवाएँ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्विटजरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और श्रीलंका में फैली हुई हैं। उनका विजन सनातन धर्म को संरक्षित करना और बदले में ब्रम्हांड का कल्याण सुनिश्चित करना है। पिछले 30 वर्षों से, उनके शिष्य दुनिया भर के कई मंदिरों में शिवाचार्य सेवाएँ दे रहे हैं।