वालीबॉल, हॉकी व बैडमिंटन प्रतियोगिता, बीएसपी टीम से खेलने का मौका

Volleyball, hockey and badminton competition, opportunity to play with BSP team
25 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरुष) वालीबॉल प्रतियोगिता में खेलने का मौका।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरुष कार्मिक खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे।
  • सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरूष) वालीबॉल प्रतियोगिता
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा वालीबॉल, हॉकी तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारी तथा भिलाई परिधीय क्षेत्र के खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेकर अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल, हॉकी तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीएसपी टीम में चयनित हो सकते हैं। इन चयन स्पर्धाओं के प्रभारी उप प्रबंधक (क्री.सां. एवं ना.सु.) अभिजीत भौमिक होंगे।ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरूष) वालीबॉल प्रतियोगिता

25 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरुष) वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चयन स्पर्धा का आयोजन वालीबॉल ग्राउंड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में 10 फरवरी 2025 को संध्याः 6:30 बजे से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरूष कार्मिक खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे 10 फरवरी 2025 को संध्या 6:00 बजे तक उपरोक्त वालीबॉल ग्राउंड में निम्न चयनकर्ताओं दीपक मित्रा व अजय कुमार सोनी के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र हॉकी प्रतियोगिता

राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 20 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन जयंती स्टेडियम, भिलाई में दिनांक 10 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे से किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक व भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा (बालक) खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 10 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे से पूर्व जयंती स्टेडियम, भिलाई में निम्न चयनकर्ताओं डेनिस क्रिस्टी व अजितेश मसीही के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

एसपीएसबी-ऑल इंडिया अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता

दुर्गापुर स्टील प्लांट द्वारा 03 से 05 मार्च 2025 तक आयोजित “एसपीएसबी” ऑल इंडिया अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिये चयन स्पर्धा का आयोजन इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में 11 फरवरी 2025 को संध्या 6:00 बजे से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरुष कार्मिक खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 9 फरवरी 2025 तक निम्न चयनकर्ताओं टी बुरिल व प्रवीण उपाध्याय के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स