
- भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरुष कार्मिक खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे।
- सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरूष) वालीबॉल प्रतियोगिता
सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरूष) वालीबॉल प्रतियोगिता
25 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली सेल अंतर इस्पात संयंत्र (पुरुष) वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चयन स्पर्धा का आयोजन वालीबॉल ग्राउंड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में 10 फरवरी 2025 को संध्याः 6:30 बजे से किया जा रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरूष कार्मिक खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे 10 फरवरी 2025 को संध्या 6:00 बजे तक उपरोक्त वालीबॉल ग्राउंड में निम्न चयनकर्ताओं दीपक मित्रा व अजय कुमार सोनी के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र हॉकी प्रतियोगिता
राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 20 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन जयंती स्टेडियम, भिलाई में दिनांक 10 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे से किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक व भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा (बालक) खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 10 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे से पूर्व जयंती स्टेडियम, भिलाई में निम्न चयनकर्ताओं डेनिस क्रिस्टी व अजितेश मसीही के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
एसपीएसबी-ऑल इंडिया अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता
दुर्गापुर स्टील प्लांट द्वारा 03 से 05 मार्च 2025 तक आयोजित “एसपीएसबी” ऑल इंडिया अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिये चयन स्पर्धा का आयोजन इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में 11 फरवरी 2025 को संध्या 6:00 बजे से किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरुष कार्मिक खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 9 फरवरी 2025 तक निम्न चयनकर्ताओं टी बुरिल व प्रवीण उपाध्याय के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स