
- बंद खाली पड़े सी टाइप आवासों को वरीयता के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) ने सेल में कार्यरत कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ और वेलफेयर का मुद्दा फिर उठाया है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुद्दों को लेकर आईआर विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार से मुलाकात की।
विभाग के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिशासी निदेशक के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के आम जीवन को प्रभावित करने वाले तमाम विषयों को हमलोग हर फोरम पर हमेशा उठाते रहे हैं और उनके समाधान तक उठाते रहेंगे। बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ प्लांट के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए प्रबंधन का भी कर्तव्य बनता है कि कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ और वेलफेयर के मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये इनका अविलंब समाधान कराए।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, संगठन मंत्री नाबानंदनेश्वर हेम्ब्रम, सिद्धार्थ सेन, चंदन कुमार उपस्थित रहे।
डिपलोमा कर्मचारियों की प्रमुख मांग
1. जुलाई 2024 में सेल कॉरपोरेट ऑफिस के द्वारा सेल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पदनाम से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया गया था, उसे अविलंब बोकारो स्टील प्लांट में लागू किया जाए। जिससे कि वर्षो से चले आ रहे पदनाम ऑपरेटर, टेक्नीशियन, फिटर, खलासी, रीगर आदि समाप्त हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण और कृषि मजदूर खुद को न समझें अकेला, पैसे की मदद ऐसे पाएं
2. सेल में डिप्लोमा अभियंताओं की बहाली राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रिया के आधार पर होती है। इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के सीनियरिटी की गिनती उनके ज्वाइनिंग डेट से ही की जाए। जिससे कि किसी भी डिप्लोमा इंजीनयर को भविष्य में क्लस्टर सी प्रोमोशन में कोई दिक्कत न हो।
3. प्लांट के संचालन में नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उन्हें भी प्लांट के अंदर चार पहिया वाहन ले जाने की अनुमति दी जाए। वाहनों की सुरक्षा हेतु आवासीय कॉलोनी में चार पहिया वाहन का गैरेज बनाने की अनुमति दी जाए।
4. बंद खाली पड़े सी टाइप आवासों को वरीयता के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाए।
5. बोकारो क्लब के तर्ज पर नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए भी जल्द से जल्द सेक्टर 3 सामुदायिक भवन को शुरू कराया जाए, जिसके अंदर टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मल्टी जिम, बच्चों के खेलने की सुविधा, रेस्टोरेंट-बार, स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हो।
6. बीएसएल में ऑन रोल कर्मचारियों को ओपीडी में प्राथमिकता दी जाए या फिर उनके लिए अलग से टाइम स्लॉट दिया जाए।