- ‘बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब’ ट्रेडमार्क का उपयोग करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में उथल-पुथल का दौर जारी है। बाजार में गिरावट का माहौल रहा। वहीं, अमेजन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी खबर आ रही है। कोर्ट नने 340 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोक दिया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। कानूनी गिरफ्त में फंसे अमेजन को अब यह जुर्माना अदा करना होगा। माना जा रहा है कि इस आदेश के खिलाफ अमेजन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अमेजन को लाइफस्टाइल इक्विटीज को 340 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा और उन्हें ‘बेवर्ली हिल्स पोलो क्लब’ ट्रेडमार्क का उपयोग करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया। लाइफस्टाइल इक्विटीज ने ट्रेडमार्क उल्लंघन के लिए 2020 में अमेजन टेक्नोलॉजीज पर मुकदमा दायर किया था।
वहीं, एएमसी को अब एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) में निवेशकों के फंड एकत्र करने के 30 दिनों के भीतर निवेश करना होगा: सेबी का नया नियम।
स्टॉक अपडेट की बात करें तो एयरटेल ने टाटा समूह के साथ टाटा प्ले के डीटीएच व्यवसाय को एयरटेल के भारती टेलीमीडिया के साथ विलय करने के बारे में बातचीत कर रही है। चर्चाएँ शुरुआती चरण में हैं।
टाटा पावर को कंपनी की सहायक कंपनी टीपी सोलर को 292.5 मेगावाट डीसीआर सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एसईसीआई से 632 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
अदानी ग्रीन को कंपनी की सहायक कंपनी अदानी सौर ऊर्जा को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से 1,250 मेगावाट ऊर्जा भंडारण का ऑर्डर मिला। विप्रो अपनी सहायक कंपनी विप्रो वेंचर्स में 200 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जो शुरुआती से लेकर मध्य-चरण के स्टार्टअप में निवेश करती है। हिंदुस्तान जिंक को सीजीएसटी, उदयपुर अधिकारियों से 3.95 करोड़ रुपये का जीएसटी ऑर्डर मिला। इंडस टावर्स को बिहार राज्य कर अधिकारियों से 4.53 करोड़ रुपये का जुर्माना आदेश मिला।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार