Suchnaji

कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। आज पार्टी की दुर्ग जिला सांगठनिक समिति द्वारा कामरेड सीताराम की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई I 12 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में फेफड़े के गंभीर संक्रमण से जूझने के बाद उनकी मृत्यु हो गई, वे 72 वर्ष के थे I

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Big News : शिवनाथ नदी में बाढ़ की प्रमुख वजह, बारिश से कहीं ज्यादा इस कारण बढ़ रहा जलस्तर

श्रद्धांजलि सभा में वामपंथी जनवादी पार्टियों एवं जन संगठन के साथी उपस्थित हुए I कामरेड सीताराम के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात सभी ने पुष्प अर्पित किया, तत्पश्चात शोक प्रस्ताव पेश कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई I उसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन वादी लिबरेशन, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता समिति, सीटू, एटक, एआईसीसीटीयू, लो ई मु, इंटक, सेवानिवृत कर्मचारी संघ, एससी एसटी एसोसिएशन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, जनवादी महिला समिति, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, एमपीएमएसआरयू आदि संगठनों के साथियों ने अपनी बातों को रखकर कामरेड सीताराम को श्रद्धांजलि दी

Tribute paid to Comrade Sitaram Yechury

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी

12वीं में ऑल इंडिया टॉपर थे 1970 में

12 अगस्त 1952 में जन्मे कामरेड सीताराम बचपन से ही एक प्रभावशाली छात्र थे, वे 1970 में 12वीं कक्षा में अखिल भारतीय टॉपर बने उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री में प्रथम श्रेणी हासिल की थी I

ये खबर भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया, डायरिया, स्वाइन फ्लू का प्रकोप, रोकथाम के लिए दुर्ग के 215 गांव के हैंडपंप का किया क्लोरीनेशन

वे 1974 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन में शामिल हुए और भारतीय छात्र संघ के नेता बने I वे 2 साल के अंतराल में तीन बार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए I वे 1984 से 1986 तक भारतीय छात्र संघ (SFI) के अखिल भारतीय अध्यक्ष रहे और उन्होंने छात्र संगठन को अखिल भारतीय शक्ति के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

Tribute paid to Comrade Sitaram Yechury

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग के युवाओं के लिए ऐसी खास ट्रेनिंग, रहना-खाना फ्री, प्लस ट्रेंड होकर स्टार्ट करिए जॉब और बिजनेस

प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक थे कामरेड सीताराम

कॉमरेड सीताराम येचुरी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शीर्ष नेता, वामपंथी आंदोलन के एक उत्कृष्ट नेता और प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक थे I

कॉमरेड सीताराम येचुरी 1975 में सीपीआई (एम) में शामिल हुए, आपातकाल के दौरान उन्हें उनकी राजनीतिक गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया था l 1985 में 12वीं पार्टी कांग्रेस में उन्हें पार्टी की केंद्रीय समिति में चुना गया और वे अब तक केंद्रीय समिति में बने हुए हैं I 1989 में उन्हें केंद्रीय सचिव मंडल और 1992 में पार्टी की 14 वे पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो में चुना गया l

उन्हें 2015 में 21वीं पार्टी कांग्रेस में सीपीआई (एम) के महासचिव के रूप में चुना गया था वह अब तक इस पद पर बने रहे I

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिला विकास सहकारी समिति की जरूरी मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण बैठक

समाजवादी विचारों को नया आयाम दिए थे सीताराम

तीन दशकों से अधिक समय तक पार्टी केंद्र में नेतृत्व टीम के हिस्से के रूप में उन्होंने समय-समय पर पार्टी की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I विचारधारा के क्षेत्र में कामरेड सीताराम ने विशिष्ट भूमिका निभाई I पार्टी ने 14 वीं कांग्रेस में कुछ वैचारिक मुद्दों पर एक प्रस्ताव अपनाया जिसने समाजवाद को मिली असफलता के परिणाम स्वरुप पार्टी की वैचारिक स्थिति तैयार की यह प्रस्ताव कामरेड सीताराम द्वारा पार्टी कांग्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया गया था l इसके बाद वह उस प्रस्ताव के मुख्य प्रस्तावक थे जिसने 2012 में पार्टी की पार्टी कांग्रेस में अपने गए वैचारिक पदों को आदतन किया I

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में 15 सितंबर को व्यापमं का एग्जाम, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्फ डेस्क का गठन

पीपुल्स डेमोक्रेसी के संपादक रहे दो दशक तक

केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख के रूप में उन्होंने कम्युनिस्ट और प्रगतिशील ताकतो के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों में भाग लिया और समाजवादी देशों के साथ संबंधों को मजबूत किया और साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन के साथ एक झुकता बनाई

ये खबर भी पढ़ें: चश्मा उतारने में मदद करेगी ये Eye Drop, पढ़ें काम की खबर

कॉमरेड सीताराम 2 दशकों से अधिक समय तक पार्टी के साप्ताहिक पत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी के संपादक रहे I वह एक विपुल लेखक भी थे, वैचारिक क्षेत्र में उनका अन्य मुख्य योगदान उनकी “हिंदुत्व की आलोचना थी”, जो उनकी पुस्तको “व्हाट इस दिस हिंदू राष्ट्र” में प्रकाशित हुई थी और सांप्रदायिक बनाम धर्मनिरपेक्षता I

ये खबर भी पढ़ें: IMD ने क्यों बढ़ाया मानसून सीजन, जानें बड़ी वजह

सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए 2017 में

कॉमरेड सीताराम 2005 से 2017 तक दो बार राज्यसभा सदस्य रहे I उन्होंने सीपीआई (एम) समूह के नेता के रूप में कार्य किया और एक प्रभावी सांसद थे I उन्हें 2017 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया I

ये खबर भी पढ़ें: रायपुऱ : चक्रधर समारोह 2024 : कथक और ओडिसी नृत्य ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

हाल की अवधि में कॉमरेड सीताराम ने अपना बहुत सारा समय और ऊर्जा धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों की एक व्यापक एकता बनाने में लगाई, जिसने इंडिया ब्लॉक का आकार ले लिया I संयुक्त मोर्चा सरकार और बाद में यूपीए सरकार, दोनों के कार्यकाल में कामरेड सीताराम सीपीआई (एम) के प्रमुख वार्ताकारो में से एक थे, जो इन गठबंधनों का समर्थन कर रहे थे I

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : Bhilai में प्रशासन का बहुत बड़ा एक्शन, मजार कैंपस में चला बुलडोजर, जमींदोज हुआ गुंबद, देखिए Video

मिलनसार स्वभाव के धनी से येचुरी

अपने मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र और जीवन के सभी क्षेत्रों में उनके मित्रों की एक विस्तृत श्रृंखला थी I उनकी राजनीतिक ईमानदारी और प्रतिबद्धता के कारण सभी उनका सम्मान करते थे I

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी का निधन, रायपुर में ली अंतिम सांस

हमारी राष्ट्रीय राजनीति के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर कॉमरेड सीताराम का असामयिक निधन सीपीआई (एम) के लिए एक बड़ा झटका है और वामपंथी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के लिए एक गंभीर क्षति है I

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117