प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: निःशुल्क पंजीयन 11 से 12 मार्च तक, मिलेगा 5 हजार

Prime Minister Internship Scheme: Free registration from 11 to 12 March, will get 5 thousand
भारत सरकार के कार्पोरेट उपक्रम में एक साल की अप्रेंटिशशिप में 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
  • एक वर्ष में 6000 रुपए एक मुश्त अन्य खर्च के लिए प्रदान किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

प्राचार्य प्रकाश कुमार पाण्डेय, उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग और दुर्ग जोन हेतु नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने बताया कि दुर्ग जिले के युवाओं के लिए योजना अंतर्गत पंजीयन, आवेदन के लिए उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में 11 से 12 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Nagarnar News: एनएसएल स्टील प्लांट के कर्मचारियों को सेफ्टी पर प्रबंधन का मंत्र-घर पर उनका परिवार कर रहा इंतजार

अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर आवेदन हेतु निःशुल्क पंजीयन, इस योजना में कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। योजना में 10वीं, 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित शिक्षा या उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, आवेदक हेतु यह अनिवार्य है कि वह किसी नियमित जॉब, नियोजन में न हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो व आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो तो वो इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को दें स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और नेट पैक, तब होगा महारत्न और ग्रेट प्लेस टू वर्क पर गर्व

इंटर्नशिप के लिए आवेदन के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.in) प्रारंभ किया है, जिसका उपयोग करके आवेदन फार्म भरा जा सकता हैं। आवेदन प्रक्रिय निःशुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाईल से भी किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI: ब्यूटी पार्लर के लिए 5 लाख के लोन पर 10% दलाली मांगने वाला Bank of India का Credit Officer गिरफ्तार

आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं-12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार सीडेड बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर अनिवार्य है। इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों जिसकी सूची पोर्टल में दी गई है। किसी एक कंपनी में करनी होगी यह केवल 1 वर्ष के लिए ही होगी।

ये खबर भी पढ़ें: महिला श्रम शक्ति और नौकरी पर भारत सरकार का बड़ा दावा, 2047 की ये प्लानिंग

इस योजना में आवेदन के उपरान्त युवाओं को चयनित होने पर भारत सरकार के कार्पोरेट उपक्रम में एक साल की अप्रेंटिशशिप में 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय व संबंधित को एक वर्ष में 6000 रुपए एक मुश्त अन्य खर्च हेतु प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि, ईएसआईसी या राष्ट्रीय पेंशन योजना के वंचितों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मिलेगी 3000 पेंशन

यह अप्रेंटिशशिप नियमित नियुक्ति नहीं है। यह अप्रेंटिशशिप अनुभव प्राप्त करने के लिए है। यह केन्द्र सरकार की निःशुल्क योजना है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक न करें पार, वरना जेल या 1000 जुर्माना अबकी बार