बोकारो स्टील प्लांट हिंसा: प्रेम महतो के परिवार को बीएसएल देगा 20 लाख और नौकरी, घायलों का फ्री इलाज, 10 हजार मुआवजा

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत
बोकारो में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। कहीं टायर जलाया जा रहा है तो कहीं नारेबाजी की जा रही है।
  • बीएसएल प्रबंधन की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने-अपने घरों की ओर चले जाएं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) में विस्थापितों के विरोध-प्रदर्शन के बीच लाठीचार्ज अब भारी पड़ गई है। बीएसएल प्रबंधन ने कुछ शर्तों को मान लिया है। सीआइएसएफ की लाठी से मृत प्रेम महतो के परिवार को प्रबंधन 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

बीएसएल जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को ठेका नियोजन दिए जाने की घोषणा की गयी है। साथ ही घायलों को मुफ्त उपचार एवं मुआवजे के रूप में 10,000 रुपए भी बीएसएल द्वारा दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो सीआइएसएफ लाठीचार्ज: विस्थापितों ने किया प्लांट हाइजैक, CGM हरिमोहन झा गिरफ्तार

इधर-बोकारो में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। कहीं टायर जलाया जा रहा है तो कहीं नारेबाजी की जा रही है। बीएसएल के सभी गेट को जाम कर दिया गया है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
राजनीति दखल बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर माहौल को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाला है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने-अपने घरों की ओर चले जाएं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

बता दें कि नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। हाथों में लाठी-डंडे लिए प्रदर्शनकारियों की झड़प सीआइएसएफ जवानों से हो गई थी। इसी बीच प्रेम महतो को भी लाठी लगी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत