
- तृणमुल सांसद डोला सेन ने दिया सभी यूनियनों का साथ।
- बीएकेएस ने इस्पात मंत्री के समक्ष सभी मुद्दों को रखा।
सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। टीम BAKS ने इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से संसद भवन के उनके कक्ष में मिल कर कर्मचारियों के मुद्दे को उनके समक्ष रखा।
तृणमुल सांसद डोला सेन के साथ सेल के अन्य यूनिट के नेताओं ने आज मिलकर सेल की समस्याओं से इस्पात मंत्री को अवगत कराया।
हरिओम ने इस्पात मंत्री को सभी मुद्दे तथा मानव संसाधन विभाग की विफलताओं (अधूरे वेज रीविजन, एमओए, एरियर, एनजेसीएस में सुधार , बोकारो में विस्थापित परिवार के साथ हुई घटना, ट्रांसफर पर चर्चा की।
इस्पात मंत्री विस्थापित परिवारों के साथ हुई घटना से काफी नाराजगी जाहिर कर अपने पीएस को कड़ी कार्रवाई करने तथा मामले का सत्य और स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा।
इस्पात मंत्री ने जल्द ही यूनियनों के साथ सेल मैनेजमेंट की मीटिंग कराने का आश्वासन भी दिया है।
वहीं टीम BAKS ने कल इस्पात स्टैण्डिंग कमेटी के चेयरमैन अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात कर इस्पात स्टैण्डिंग कमेटी के वेज रीविजन रिपोर्ट को लागू करने में भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने अगली मीटिंग में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
टीम BAKS ने पिछले सात दिनों में इस्पात संसदीय कमेटी में मौजुद 15 से अधिक सांसद के समक्ष भी सेल कर्मियों के अटके मुद्दे को उठाया ।
अन्य यूनिट के साथियों में सीएमओ से तनय, चंचल, सेलम से रवि रामचंद्रण, दुर्गापुर से जयंता आदि शामिल रहे।
मानव संसाधन विभाग की नाकामी
इस्पात मंत्री ने सभी मुद्दे को ध्यान से सुना। साथ ही अपने पीएस को कारवाई करने का भी निर्देश दिया । सेल प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग की नाकामी की काफी देर तक चर्चा किया गया।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो