- सुरक्षा जागरूकता विकसित करने का सशक्त माध्यम। संविदा कर्मियों की सक्रिय सहभागिता की विशेष सराहना।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के एचआर-एलएंडडी केंद्र में ईडी (वर्क्स) प्लांट स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता का समापन समारोह 24 मई 2025 को संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता को कार्यस्थल के हर स्तर तक पहुँचाने हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें संविदा कर्मियों की व्यापक भागीदारी देखी गई। इस प्रतियोगिता की थीम “सुरक्षा केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी की साझी भागीदारी हो-चाहे वह शीर्ष प्रबंधन हो या शॉप फ्लोर का कर्मचारी” थी।
ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद
इस प्रतियोगिता की संकल्पना कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार द्वारा अप्रैल 2025 में की गई थी। उनका उद्देश्य था कि संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को केवल दस्तावेज़ों में सीमित न रखते हुए जमीनी स्तर पर कर्मियों, विशेषकर संविदा श्रमिकों के व्यवहार और सोच में उतारा जाए।
इस प्रतियोगिता में विजेता के रूप में मेसर्स इनोमोटिक्स (एसएमएस-3) के श्री अक्रश उपाध्याय एवं श्री मनीष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मेसर्स सरकार एंटरप्राइज़ और मेसर्स धीरज ट्रेडर्स (सीओ एंड सीसीडी) के असीम खान एवं हरिशंकर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
जबकि मेसर्स एसकेएफ (यूआरएम) की टीम राहुल एवं पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता टीमों सहित सभी ज़ोनल विजेताओं को कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता की संपूर्ण यात्रा का प्रस्तुतीकरण वरिष्ठ महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 संविदा कर्मियों ने विभागीय स्तर पर भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार
इसके उपरांत चार ज़ोन, स्टील ज़ोन (एसएमएस-2), आयरन ज़ोन (बीएफ-8), मिक्स ज़ोन (पीबीएस), और मिल्स ज़ोन (बीआरएम) में 13 से 16 मई के मध्य ज़ोनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 75 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें से चयनित 12 श्रेष्ठ टीमों ने 22 मई को आयोजित प्लांट स्तर के फिनाले में भाग लिया, जिसमें लिखित परीक्षा और दो ऑडियो-विज़ुअल राउंड आयोजित किए गए।इस अवसर पर एक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएं, ज़ोनल झलकियाँ और अनुभवों को साझा किया गया। इसने कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक आयाम प्रदान किया।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने आयोजन समिति की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि सुरक्षा जागरूकता को संविदा कार्यबल तक पहुँचाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। उन्होंने इसे त्रैमासिक कार्यक्रम के रूप में नियमित करने का सुझाव भी दिया ताकि भविष्य में 100% संविदा कार्यबल को सम्मिलित किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने इस प्रतियोगिता को अब तक का “सबसे भव्य सेफ्टी क्विज़” बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नीचे से ऊपर तक सुरक्षा जागरूकता विकसित करने का सशक्त माध्यम बना है। उन्होंने संविदा कर्मियों की सक्रिय सहभागिता की विशेष सराहना की।
मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) देबदत्त सतपथी ने अपने स्वागत भाषण में आयोजन समिति की प्रतिबद्धता की सराहना की एवं इसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जिसमें उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को ऐसा मंच प्रदान करने हेतु आभार जताया और आयोजन समिति को पारदर्शी एवं समन्वित आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही विजेताओं से अपील की कि वे अपने अनुभवों को अपने साथियों तक पहुँचाएँ।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (आरईडी) फिलोमिना एक्का एवं उप प्रबंधक (एसएमएस-2) सुमित द्वारा किया गया।