Breaking News: छत्तीसगढ़ के सीएम दंतेवाड़ा-बीजापुर पहुंचे, योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत, CRPF जवानों का बढ़ाया हौसला

Breaking News: Chhattisgarh CM reached Dantewada-Bijapur, learned the ground reality of the schemes, boosted the morale of CRPF soldiers
  • गलगम में मुख्यमंत्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह उपस्थित।

सूचनाजी न्यूज, बीजापुर-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister of Chhattisgarh Vishnudev sai) सुशासन तिहार में शामिल होने बस्तर पहुंचे हैं। दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव ‘मुलेर’ में लोगों से मुलाकात की। वहीं, बीजापुर के गलगम भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: अगले माह एरियर्स के साथ नया बेसिक-महंगाई भत्ता का भुगतान होगा शुरू, पढ़ें BSP संयुक्त यूनियन मीटिंग का डिटेल

गलगम हैलीपेड पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया। CRPF जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम पहुंचे हैं। बीजापुर के करेगुट्टा में हाल ही में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। गलगम में मुख्यमंत्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह उपस्थित।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 5वां स्थान प्राप्त कर  BSP CGM की पुत्री सोनाक्षी दास ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान

इधर-दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री साय ने बड़ी घोषणा की। दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत-मूलेर में मुख्यमंत्री साय ने माता मंदिर अंदल कोसम को बनाने के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत। उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, नाहाडी तक जाने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति। पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी। शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीज की जान थी खतरे में, पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 40 मिनट में पहुंचाया रायपुर हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) सुशासन तिहार में पहुंचे दंतेवाड़ा के ‘मुलेर’ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय योजनाओं के क्रियान्वयन के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। मैदानी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन देखने मुख्यमंत्री अचानक पहुंच रहे गांव। सुशासन तिहार में लोगों से ले रहे योजनाओं का फीडबैक लिया।

ये खबर भी पढ़ें: 20 मई हड़ताल: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, काम नहीं तो वेतन नहीं, नहीं मिलेगी छुट्टी