भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

6 new foam tenders included in the fire department of Bhilai Steel Plant
  • इन वाहनों के संचालन से संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली में उल्लेखनीय सुदृढ़ता आएगी और अग्नि आपदाओं से निपटने की तैयारियों को बल मिलेगा।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के अग्निशमन विभाग को सुरक्षा सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई, जब संयंत्र के अग्निशमन बेड़े में 6 नवीन फोम टेंडर औपचारिक रूप से सम्मिलित किए गए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने विधिवत पूजन-अर्चन कर इन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को 24 जून 2025 को अग्निशमन विभाग को समर्पित किया।

समारोह में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) विजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेज़) तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) देबदत्त सतपथी, एमएमआईपीएम एवं पीपी एंड ई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारीगण तथा अग्निशमन दल के सदस्यगण उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

ज्ञातव्य है कि संयंत्र के पुराने 6 अग्निशमन वाहनों को सर्वे ऑफ कर हटाया गया है तथा उनके स्थान पर इन नवीन फोम टेंडर्स को सम्मिलित किया गया है।

Rajat Dikshit

इस परियोजना की रूपरेखा एवं कार्यान्वयन में भिलाई अग्निशमन सेवा के प्रोजेक्ट ओनर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी. के. महापात्र तथा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री संजय धवस की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

नवीन रूप से सम्मिलित ये 6 फोम टेंडर आधुनिक अग्निशमन व बचाव उपकरणों से लैस हैं तथा विभिन्न आपात स्थितियों में तेज़ी से कार्यवाही करने में सक्षम हैं। इन वाहनों के संचालन से संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली में उल्लेखनीय सुदृढ़ता आएगी और अग्नि आपदाओं से निपटने की तैयारियों को बल मिलेगा।