- भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर एवं इलेक्ट्रिकल विभाग हेतु शॉप कम्युनिकेशन फोरम का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के पावर एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए हाल ही में एक शॉप कम्युनिकेशन फोरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संवादात्मक सत्र का उद्देश्य कर्मचारियों की सहभागिता को बढ़ावा देना तथा संगठन से जुड़े वर्तमान घटनाक्रमों के प्रति उन्हें जागरूक करना था।
फोरम में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नीतिगत अद्यतनों एवं कल्याणकारी उपायों से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे। इन प्रश्नों का समुचित समाधान महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) एसके. सोनी, महाप्रबंधक (एचआर– मिल्स/एम एंड एस) संजय द्विवेदी, तथा वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर–एम एंड यू) प्रियंका मीणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर) नवनीता चौहान एवं सहायक प्रबंधक (एचआर) मिहिर मनोहर द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सेल की वर्तमान पहलों एवं कर्मचारी-केन्द्रित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
सत्र के दौरान कर्मचारियों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक इस्पात परिदृश्य की जानकारी दी गई तथा सेल के तकनीकी एवं वित्तीय प्रदर्शन की प्रमुख झलकियों को साझा किया गया। इसके साथ ही हाल ही में जारी कॉर्पोरेट परिपत्रों, नीतियों एवं आंतरिक पहलों के प्रति भी कर्मचारियों को संवेदनशील बनाते हुए संगठनात्मक भागीदारी एवं उत्पादकता को बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से ई ए एस और डब्लू ओ सब्लू पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया।