कर्मचारियों की मेहनत से राउरकेला स्टील प्लांट को ये फायदा, मैनेजमेंट से मिला गिफ्ट

Rourkela Steel Plant got this benefit due to hard work of employees, employees were honored

कर्मचारियों को मार्च माह में अब तक का सर्वाधिक 9,502 टन माल सड़क मार्ग से भेजने के लिए सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्लेट मिल विभाग के सम्मेलन कक्ष में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उरांव ने समारोह की अध्यक्षता की और विभाग के 32 कर्मचारियों को शाबाश प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक वाई के रॉय, उप महाप्रबंधक एसके नाहक, सहायक महाप्रबंधक सत्यदेव शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कर्मचारियों को मार्च माह में अब तक का सर्वाधिक 9,502 टन माल सड़क मार्ग से भेजने के लिए सम्मानित किया गया, जो शिपिंग क्रू के अनुकरणीय टीम वर्क के कारण संभव हुआ। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए, उराँव ने उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया और सभी कर्मचारियों से हर प्रयास में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया। पुरस्कार समारोह का संचालन प्रबंधक (प्लेट मिल) शक्ति शेखर सारंगी ने किया।