पांडेयजी ने खामोशी से कराया 1.40 करोड़ का काम, भिलाई के 2 वार्डों को मिलेगा आराम

A Big Gift to Two Wards of Bhilai From a Letter From Former Minister And Chhattisgarh Assembly Speaker Prem Prakash Pandey
  • वार्ड 51 व 40 में 1.40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति।

  • पूर्व मंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के एक पत्र से भिलाई के दो वार्डों को बड़ी सौगात।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के एक पत्र से भिलाई विधानसभा क्षेत्र के दो वार्डों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नगरीय निकाय विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 1.40 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि स्वीकृत राशि के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:

– वार्ड 51 (पं. दीनदयालपुरम आवासीय योजना): मार्ग चौड़ीकरण एवं डामरीकरण हेतु 99.26 लाख
– वार्ड 40 (मंगल बाजार, सतनामी पारा, बप्पा ऑटो चक्की, राधाकृष्ण मंदिर, वर्मा टेंट हाउस): डामरीकृत मार्गों के नवीनीकरण हेतु ₹41.76 लाख

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति सुशासन की सरकार की विकास प्राथमिकता का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन कार्यों से भिलाई विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।