एमएसएमई उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय सहायता की उपलब्धता से अवगत कराना है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। इंडस्ट्री के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बड़ी मीटिंग होने जा रही है। दुर्ग-भिलाई के उद्यमियों को सरकारी योजनाओं और बैंक से मिलने वाले लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
भारत सरकार की रैम्प योजना अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के लिए इण्डस्ट्री बैंकर्स मीट का आयोजन 20 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे से होटल अमित पार्क इंटरनेशनल भिलाई में आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय सहायता की उपलब्धता से अवगत, लाभान्वित कराना एवं उनके समक्ष आने वाली वित्तीय चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना है।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग ने जिले के उद्यमी, चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, वित्तीय संस्थान, बैंक, आईसीएआई, जिले के पीएमएफएमई योजना के आवेदकों तथा एमएसएमई से संबंधित समस्त अन्य स्टेक होल्डर्स से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह किया है।