बीएसपी से रिटायर हो रहे HMS के 3 पदाधिकारी Zorko Cafe सेक्टर 10 में सम्मानित

3 HMS Officials Retiring From BSP Honored at Zorko Cafe Sector 10
  • देव सिंह चौहान (उप महासचिव), आदित्य माथुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संजय पांडेय (वरिष्ठ सचिव) का सम्मान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन ने सेवानिवृत्त हो रहे यूनियन पदाधिकारियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह जोरको कैफे सेक्टर 10 में आयोजित किया।

अध्यक्ष हरिराम यादव तथा महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने सेवानिवृत हो रहे साथियों देव सिंह चौहान (उप महासचिव), आदित्य माथुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संजय पांडेय (वरिष्ठ सचिव) का माला, शाल, श्रीफल से सम्मान किया। उपस्थित सभी पदाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मान किया।

ये खबर भी पढ़ें: Mia By Tanishq Bokaro: डायमंड रिंग चोरी के आरोप में BSL का डिप्टी मैनेजर मां संग गिरफ्तार, लेकिन सवाल भी…

यूनियन के अध्यक्ष हरिराम यादव ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत हो रहे साथियों के अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद भविष्य की कामना की।

महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने यूनियन की गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया एवं कहा कि जिस प्रकार से अपने कर्मचारियों के हित में कार्य किए हैं, आपके अनुभव का लाभ यूनियन के युवा पदाधिकारियों को मिलना चाहिए। आपके मार्गदर्शन में यूनियन कार्य करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू

इस अवसर पर वीके सिंह, संजय शर्मा, उमापति राव, धर्मेंद्र बंजारे, बृज कुमार सिंह, साजिद हुसैन, इंद्रजीत सिंह, रघुवर गोंड, कृष्ण बलराम यादव, ओमप्रकाश पासवान, आदि उपस्थित थे।