भिलाई नगर निगम की ओर से भी संबंधित विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ में चिकन और मटन की दुकानें 6 दिन बंद रहेंगी। अलग-अलग तारीखों पर दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसलिए अगर, आप चिकन-मटन के शौकीन हैं तो अपनी प्लानिंग बदल लीजिए।
छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें इन तिथियों में बंद रहेगी।
शासन से जारी आदेश के तहत गणेश चतुर्थी 27 अगस्त दिन बुधवार, पयूर्षण पर्व प्रथम दिवस 28 अगस्त दिन गुरूवार, डोल ग्यारस 03 सितम्बर दिन बुधवार, अनंत चतुर्दशी 06 सितम्बर दिन शनिवार, पयूर्षण पर्व का अंतिम दिवस 08 सितम्बर दिन सोमवार एवं महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर को दुकानें बंद रहेंगी।
गांधी जयंती यानी गुरूवार को समस्त पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद रखा जाएगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। भिलाई नगर निगम की ओर से भी संबंधित विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।