Ispat Karmchari Credit Society: आमसभा में घोषित होगा लाभांश, सदस्यों को मिलेगा 500 भत्ता

Ispat Karmachari Credit Society Dividend Will Be Declared in The General Meeting Members Will Get Rs 500 Allowance
  • कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए माह अक्टूबर 2024 में किए गए एक्सग्रेसिया राशि भुगतान का अनुमोदन होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-6 के सदस्यों के लिए खास खबर है। सोसाइटी की वार्षिक आमसभा रविवार को है। सदस्यों के लाभांश आदि की घोषणा की जाएगी। भिलाई स्टील प्लांट के साढ़े 3 हजार अधिकारी-कर्मचारी सदस्य हैं। पिछले साल 9 प्रतिशत लाभांश दिया गया था। इस बार भी इसी के आसपास राशि हो सकती है। वहीं, आमसभा में नहीं आने वाले सदस्यों को 400-500 का नुकसान हो जाएगा।

वित्तीय वर्ष के बजट प्रस्तुत किया जाएगा। पिछले वित्तीय आय व्यव का ब्योरा पेश किया जाएगा। Ispat Karmchari Cooperative Credit Society, Ltd. के 62वें AGM का आयोजन सेक्टर 2 के परशुराम भवन में किया गया है। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र के अनुसार सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक आमसभा होगी।

ये खबर भी पढ़ें: फाड़कर फेंक दीजिए SAIL Bonus फॉर्मूला, नए फॉर्मूले और वेतन समझौते पर बुलाइए NJCS मीटिंग, CITU उतरा सड़क पर

छत्तीसगढ़ सहकारी अधिनियम की धारा 49 के प्रावधानों के अनुरूप संस्था की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। समस्त सदस्य साथियों से निवेदन है कि निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर आमसभा की कार्यवाही में भाग लें। यदि निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर कोरम पूरा नहीं हो तो उसी दिनांक को निर्धारित स्थान पर ही आधे घंटे के पश्चात स्थगित आमसभा सम्पन्न की जाएगी।

></a>
<a href=></a>
<a href=></a>


</div>

<p><a href=ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के DIC बीके तिवारी की कुर्सी पर बैठेंगे प्रिय रंजन, ISP, कारपोरेट आफिस होते अब BSL के मुखिया, ये मायूस

वहीं, परिवहन भत्ते के रूप में 500 रुपए दिया जाएगा। आमसभा में अध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2024-2025 का अनुमोदन, वर्ष 2024-2025 का देय लांभाश का अनुमोदन, कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए माह अक्टूबर 2024 में किए गए एक्सग्रेसिया राशि भुगतान का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लेखा पत्रकों का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति बावत, वर्ष 2026-2027 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन, उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समक्ष संस्था द्वारा दायर याचिका क्रमांक W.P.C.NO.4067/2022 के सम्बंध में चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू