SAIL ISP Accident ताज़ा अपडेट, दोनों घायलों पर डाक्टर ये बोले…

SAIL ISP Accident Latest Update This is what The Doctor Said About Injured
  • ईएसआई हॉस्पिटल के डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि एक मजदूर का प्राथमिक उपचार करके डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। Steel Authority of India Limited के IISCO Steel Plant Burnpur आरएमएचपी-ओएचपी हादसे पर ताज़ा अपडेट है। जख्मी दोनों मजदूरों को लेकर अच्छी खबर है। घबराने की बात नहीं है। एक मजदूर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

दूसरे मजदूर की हड्डी भी फ्रैक्चर नहीं हुई है। एक्सरे रिपोर्ट आने से इसकी पुष्टि हो गई है। पूर्व में हड्डी टूटने की आशंका चिकित्सक जता रहे थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली गई है। एक मजदूर को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। दूसरे को दो-तीन दिनों के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया है। मांसपेशियों में खिंच की वजह से तकलीफ है। दोबारा एक्सरे के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को एक और सौगात दी डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने

ठेका कंपनी एचएम इंटरप्राइजेज के मजदूर हाई स्किल्ड वर्कर शेखर कुंभकार और सेमी स्किल्ड वर्कर मनोज घोष काम के दौरान जख्मी हो गए थे। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के आरएमएचपी-ओर हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से हादसा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: टाटा स्टील के मंच पर SAIL के ठेका श्रमिकों को जीने लायक वेतन की उठी आवाज़

आरएमएचपी विभाग में दो ठेका कर्मी को लेकर खबर आ रही थी कि गंभीर चोट हाथ, कमर में लगी। फ्रैक्चर की खबर भी आ रही थी। रात में ईएसआई हॉस्पिटल के डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि एक मजदूर का प्राथमिक उपचार करके डिस्चार्ज कर दिया गया है। दूसरे का इलाज चल रहा है। इन्हें चोट लगी थी, कोई फ्रैक्चर नहीं निकला। दो दिन के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल