Bokaro Steel Plant: कर्मचारियों को आवंटित होगा अब 2 मकान एक साथ, 2 टाइम पानी सप्लाई और अतिक्रमण पर ये वादा

Bokaro Steel Plant Employees will now get 2 Houses together Discussion on 2 time Water Supply and Encroachment
  • भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने मीटिंग के बाद कहा-एक कर्मचारी दो आवास ले सकते हैं, बीएसएल प्रबंधन तैयार।
  • बीएसएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द योजना बनाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बीएसएल टाउनशिप में कर्मचारी अब एक साथ दो मकान आवंटित करा सकते हैं। भिलाई स्टील प्लांट के तर्ज पर ट्विन अलॉटमेंट का का फैसला हो गया है।

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल की एक बैठक नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार के सभागार मे हुई। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने संघ के मांग पत्र पर चर्चा किया।

Vansh Bahadur

आवास का मरम्मत आवंटन तिथि से दो महीने के अंदर कर्मचारियों को करके सुपुर्द किया जाए या फिर आवास आवंटन के साथ पैसा दिया जाए। इसी तरह ई-टाइप के लिए 40000, डी टाइप के लिए 60000, सी टाइप के लिए 80000 रुपए देने की मांग की गई है। मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि हम लोग इस पर विचार करेंगे।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: BAKS की पुकार, बदलो बोनस फॉर्मूला अबकी बार, BSL कर्मचारियों का सड़क पर दिखेगा गुस्सा

वैसे कर्मचारी जिनका परिवार बड़ा है और उन्हें एक अतिरिक्त आवास की आवश्यकता है तो आवेदन नगर सेवा को दे सकते हैं। लेकिन किराया नॉन बीएसएल वाला लगेगा, लेकिन संघ ने आपत्ति जाहिर किया की रेंट को नार्मल रखा जाए, जिस पर मुख्य महाप्रबंधक ने विचार करने का आश्वासन दिया है।

गैर आवंटित आवास की जाँच पहले कर उसे कब्ज़ा मुक्त किया जाए, उसके बाद ही आवंटित आवास की स्थिति की जाँच की जाए। कर्मचारियों को परेशान नहीं किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर

अनाधिकृत आवास, रोड, जमीन पर हुए अतिक्रमण से मुक्त कराकर शहर को सुन्दर बनाने की मांग गई है। बिजली और पानी की अवैध चोरी को रोकने की भी मांग गई है। नगर में दो समय पानी का सप्लाई की वकालत की गई है। बिजली की आपूर्ति नियमित करने का मुद्दा भी उठा।

बीएसएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द योजना बनाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। वार्ता मे प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सिक्योरिटी सुनील कुमार, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के महाप्रबंधक लम्बोदर उपाध्याय, नगर सेवा के बिजली विभाग के महाप्रबंधक एएन सिंह, समान्य अनुरक्षण के उप महाप्रबंधक संदीप कुमार, वरीय प्रबंधक विवेक कुमार और संघ की ओर से संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो, मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, दिनेश मांझी, समिति सदस्य दिलीप कुमार, दुर्गा मांझी,घनश्याम उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित