BSP OA Election 2025 Voting Live: भीषण गर्मी में चढ़ा वोटरों का परवान, साढ़े 12 बजे तक पड़े 502 वोट

BSP OA Election 2025 Voter turnout increased in the scorching heat with 298 votes cast by 11 am (1)
  • मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सीजीएम एचआर संदीप माथुर भी पहुंचे। एचआर के अधिकारियों ने स्वागत किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव को लेकर मौसम भी सख्त हो गया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच वोटरों का रुझान बढ़ता जा रहा है। शुरुआत काफी धीमी रही,  जो तेजी से बढ़ती जा रही है। शुरुआती 3 घंटे यानी साढ़े 12 बजे तक 502 वोट डाले गए। पौने 1 बजे चुनाव अधिकारी की ओर से इसकी घोषणा की गई। साथ ही जेडआर के पदों पर कितने वोट डाले गए, यह भी जारी किया गया है।

मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सीजीएम एचआर संदीप माथुर भी पहुंचे। एचआर के अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद ग्रुप के साथ पहुंचकर वोट डाले गए। वहीं, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के जीएम शाहिद अहमद भी डाक्टरों के ग्रुप के साथ पहुंचे। मताधिकार का प्रयोग किया गया।

वहीं, प्रत्याशियों की बात की जाए तो चिलचिलाती धूप में वोटरों को साधते नजर आए। सबसे कड़ा मुकाबला जनरल सेक्रेटरी पर देखा जा रहा है। महासचिव उम्मीदवार तुषार सिंह, अंकुर मिश्र, सुधीर रामटेके, अजय चौरसिया, विजय सैनी उम्मीदवार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों को 11 माह के पर्क्स एरियर्स पर ब्याज भी मिलेगा, सेफी चेयरमैन एनके बंछोर कोर्ट में लड़ रहे, परविंदर सिंह ने साझा की सच्चाई

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभिषेक कोचर का सीधा मुकाबला यूआरएम के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू के बीच है। सौभाग्य रंजन साहू के समर्थकों का हौसला भी बढ़ा नजर आ रहा है। वहीं, अभिषेक कोचर, तुषार सिंह के लिए सेफी चेयरमैन एनके बंछोर मोर्चा संभाले हुए हैं।

बता दें कि एनके बंछोर साल 2015 से लगातार अध्यक्ष हैं। 4 बार अध्यक्ष का चुनाव जीत चुके हैं। पांचवीं बार मैदान में हैं। अगर, चुनाव जीत गए तो वह तुलाराम यादव की बराबरी कर लेंगे। आरएस यादव 4 बार चुनाव चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP E-0 के 2018, 2022 और 2024 बैच के अधिकारियों ने एनके बंछोर पैनल संग की मीटिंग, E5 तक नहीं होगी प्रमोशन में रुकावट

ओए अध्यक्ष एनके बंछोर 3 बार सेफी चेयरमैन, एक बार सेफी नॉमिनी, 4 बार ओए अध्यक्ष और 1 बार जनरल सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं। वहीं, साल 2015 से अंकुर मिश्र भी लगातार 4 बार कोषाध्यक्ष हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Elections 2025: अफसर बोल रहे-ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन एनके बंछोर का काम बोलता है, वोट देने से पहले जरूर पढ़ें