SRU Bhilai के कर्मचारियों-अधिकारियों ने जीते पुरस्कार, प्रश्नोत्तरी, निबंध और नारा बना सहारा

sru-bhilai-employees-and-officers-won-prizes-in-quiz-essay-and-slogan-competitions
  • सीजीएम एआरयू विशाल शुक्ला के संयोजन में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में 13 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक, प्रभारी (वित्त एवं लेखा) आरसी भोई ने दीप प्रज्ज्वलन कर की थी, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक, एसआरयू, भिलाई संदीप श्रीवास्ताव ने की।

सबसे पहले आरसी भोई ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को अपना हर कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने एवं हिंदी का प्रचार–प्रसार करनें की शपथ दिलवाई। इसके बाद अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने एसआरयू, भिलाई को मिले दोनों पुरस्कारों के बारे में जानकारी साझा की। इसके बाद डॉ. प्रियंका दास ने इस पखवाड़े में होने वाले कार्यशाला, नारा, निबंध, एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी साझा की।

तत्पचात अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव द्वारा अपने दैनिक कार्यों को अधिक से अधिक हिंदी में करने की सलाह दी गई जिससे हिंदी हमारी आदत में शुमार हो सके। हिंदी पखवाड़े का समापन 29 सितंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी को आमंत्रित किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल ने पुष्पगुच्छ देकर नागवंशी का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अपने उद्बोधन में छगन लाल नागवंशी ने एसआरयू भिलाई को हिंदी के क्षेत्र में नराकास द्वारा “राजभाषा अग्रगण्य पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र” एवं राजभाषा विभाग में कार्यरत अमितेष पुरोहित को “राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र” मिलने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें 32 वर्षों से सतत हिंदी भाषा की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

सीजीएम विशाल शुक्ल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि “यह ख़ुशी की बात है कि संयंत्र के सभी कार्मिक, हिंदी के प्रति अपनी जवाबदारी को समझते हुए निरंतर हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने नागवंशी की बात पर सहमती जताते हुए कहा कि “जापानी लोग अपनी भाषा का बहुत सम्मान करते है, इसके साथ-साथ वे हिंदी का भी सम्मान करते हैं, इसलिए वे भारत में आकर अंग्रेज़ी में बात करने की जगह हिंदी में बात करना ज्यादा पसंद करते हैं।”

मुख्य अतिथि एवं इकाई प्रमुख के करकमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके बाद एसआरयू, भिलाई की तरफ से संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के द्वारा मुख्य अतिथि को यादगार स्वरूप भेंट प्रदान की गई। मंच संचालन राजभाषा विभाग के अमितेष पुरोहित कर रहे थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

विजयी प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है

हिंदी निबंध प्रतियोगिता :-

1. प्रथम – गीतांजलि देशमुख
2. द्वितीय – गौतम सिंह, काजल कोसरे
3. तृतीय – विजय सिंह ठाकुर

हिंदी नारा प्रतियोगिता :-

1. प्रथम – सिद्धार्थ मरकाम
2. द्वितीय – श्रद्धा बंसोड
3. तृतीय – खिलेश बंजारे, उत्तम राय, ज्योति मधुकर

हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता :-

1. प्रथम – विजय सिंह ठाकुर, योगेश वर्मा
2. द्वितीय – नरेश कुमार
3. तृतीय – जयमंगल कुमार, ओम प्रकाश