- केनिकल जोन में सीआरएम विभाग का विभागीय सम्मेलन संपन्न। 3 वर्ष की रिपोर्ट पर चर्चा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू लगातार विभागीय संगठन को नया आकार दे रहा है। एचएसईयू भिलाई सीटू के 19वें त्रैवार्षिक सामान्य सम्मेलन के लिए संयंत्र में विभागवार विभिन्न स्तरों के सम्मेलन की प्रक्रिया में 29 सितंबर को मेकेनिकल जोन के मशीन शॉप का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ।
विगत तीन वर्षों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट रखा गया एवं चर्चा उपरांत पारित किया गया। 15 सदस्यीय नई विभागीय समिति चुनी गई। इस समिति में मशीन शाप से बिसेलाल कुर्रे को सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया और अशोक मांझी, बलराम ठाकुर और एच के देवांगन को उप संयोजक चुना गया।
इस समिति के अन्य सदस्य अनूप साहा, एस संतोष कुमार पनिक्कर, मनीराम बंजारे, अजय पाल, सनत बैनर्जी, प्रशांत बनसोड, अजय, चिन्तामणी पटेल, हिमाचल साहू, एस मंडारी, राजेश महिलांगे है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के यूआरएम ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो दुनिया का है बेंचमार्क
कई किस्म का जॉब बनाता है मशीन शॉप
संयंत्र के मैकेनिकल जोन में आने वाला यह विभाग विभिन्न मशीनों एवं उपकरणों के लिए छोटे से छोटे स्क्रू से लेकर बड़े से बड़े जॉब तक बनाता है। कभी संयंत्र में काम करते-करते किसी मशीन के किसी पुर्जे में अचानक खराबी आ जाती है और मशीन के उस पुर्जा को बाहर से मंगवाना पड़ सकता है एवं उस विभाग का काम कई दिनों तक प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में संयंत्र के अंदर स्थित मशीन शॉप उस पुर्जे की डिजाइन का अध्ययन कर ना केवल पुर्जे को बनाता है, बल्कि उत्पादन की रफ्तार को जारी रखता है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL-SEFI बैठक स्थगित, PRP का बढ़ा इंतजार, अब 4 को ED इंटरव्यू, पात्र हैं 115 CGM
फाउंड्री शॉप में सत्यजीत गांगुली संयोजक और विश्वनाथ शोरी को उप संयोजक
01 अक्टूबर को मेकेनिकल जोन के फाउंड्री शाप का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें विगत तीन वर्षों में हुए कार्यों का रिपोर्ट रखकर चर्चा कर पारित किया गया। विभागीय समिति के लिए नरेश ठाकुर, टी आर मरकाम, गजानंद दीवान, भागवत निषाद, सत्यजीत गांगुली और विश्वनाथ शोरी सर्वसम्मति से चुने गए।
एसएमएस 1 के समय फाउंड्री में इंगट ढलाई करने हेतु मोल्ड बनाया जाता था। अभी एसएमएस 2 में स्टील बनाते समय उपयोग किए जाने वाले एल्युमिनियम शॉट का निर्माण किया जाता है। साथ में स्टील कास्टिंग किया जाता है, जिसका उपयोग मशीन शॉप के माध्यम से संयंत्र के अलग-अलग विभागों में आवश्यकता अनुसार गियर शाफ्ट आदि बनाने में होता है
सीआरएम के संयोजक चुने गए प्रदीप कुमार धिरहे
2 अक्टूबर को मैकेनिकल जोन में सीआरएम विभाग का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें 3 वर्ष के रिपोर्ट पर चर्चा करने के पश्चात आगामी 3 वर्षों के लिए विभागीय समिति का चुनाव किया गया। विभागीय समिति हेतु प्रदीप कुमार धिरहे, खामेश्वर सिंह ठाकुर एवं के पापा राव को चुन लिया तथा साथियों ने सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार धिरहे को विभागीय समिति का संयोजक चुना।
सीटू नेता ने कहा कि सीआरएम संयंत्र के अंदर सभी विभागों के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। किसी भी विभाग में कैपिटल रिपेयर होने, एकदिवसीय रिपेयर होने अथवा अचानक आने वाले ब्रेकडाउन हो सभी में सी आर एम विभाग सीधे तौर पर उन रिपेयर कार्यों को अंजाम देने के लिए पहुंच जाता है। बिना सीआरएम विभाग के हर रिपेयर अधूरा है, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा।