- भिलाई टाउनशिप में कार्यरत डीजीएम प्लानिंग बीएल मीणा को इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में लाया गया है। वह जीएम एबी श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। भिलाई टाउनशिप के कई जीएम स्तर के अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट से हटाए गए केके यादव को पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट-PHD के साथ Coordination, Planing, ISO, IMS, QMS, RTI का प्रभार दिया गया है।
नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक एबी श्रीनिवास के पास वर्तमान में भूमि-उद्यानिकी विभाग है। नई व्यवस्था के तहत इन्हें इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की कमान सौंप दी गई है। टीईईडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भिलाई टाउनशिप में कार्यरत डीजीएम प्लानिंग बीएल मीणा को इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में लाया गया है। ये एबी श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे।
बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय में पूर्व में तैनात रहे अतुल नौटियाल को शॉप-लीज के अलावा अब Licence, Housing, Revenue का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इधर-बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के लिए समाचार लिखे तक किसी का नाम घोषित नहीं हुआ था। वहीं, नगर सेवाएं विभाग में यह भी चर्चा है कि इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में रेमी थॉमस को लाने की तैयारी थी। किन्हीं कारणों से अब तक उनके नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्लांट से किस ईमानदार अधिकारी को यहां लाया जाए। इस पर मंथन चल रहा है।