बीएसपी बोनस: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर 8 को जंगी प्रदर्शन

Protests will be held on October 8 at the Gate of Bhilai Steel Plant Regarding Bonus
  • बीएसपी के ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग को लेकर मुर्गा चौक में प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, रखरखाव एवं लाभार्जन में ठेका श्रमिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है। इन्हीं श्रमिकों के परिश्रम से संयंत्र निरंतर नई ऊँचाइयाँ एवं कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों को बोनस (एक्सग्रेसिया) का भुगतान किया जा चुका है, किंतु अब तक ठेका श्रमिकों को बोनस प्रदान नहीं किया गया है।
इससे ठेका श्रमिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है, जबकि संयंत्र का लगभग 70% कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा संपन्न किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ED Interview रुका, अब मंगलवार को आएगा रिजल्ट, कारपोरेट आफिस, BSP, BSL से ये खबर

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को दीपावली पूर्व 20% बोनस प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि बोनस की पूरी राशि सीधे श्रमिकों को प्राप्त हो।

इन्हीं मांगों को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक 8 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सुबह 7:45 से 8:45 बजे तक मुर्गा चौक (आईआर ऑफिस के सामने) पर जंगी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शन के पश्चात निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP BIG NEWS: भिलाई टाउनशिप के GM केके यादव, एबी श्रीनिवास, अतुल नौटियाल के पास अब ये विभाग, इंफोर्समेंट में तलाश