Bhilai Steel Plant: ड्यूटी जाइए, मौत को मत बुलाए, बोरिया गेट के पास हादसा, मजदूर की टूटी हड्डी

Bhilai Steel Plant Go to Duty, Dont Invite Death Accident Near Boria Gate
  • ड्यूटी जाते समय अनंयत्रित वाहनों की रफ्तार की वजह से आयेदिन हादसा हो रहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के समीप सोमवार सुबह हादसा हुआ। ड्यूटी जाते समय गाड़ियों की रफ्तार लगातार हादसे का कारण बन रही है। जनरल शिफ्ट के समय बाइक सवार ठेका मजदूर कार की चपेट में आया। काफी दूर तक बाइक घसिटाते हुए गई। पैर पर बाइक गिरने से हड्डी टूट गई। कार चालक डीजीएम तत्काल उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उपचार किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीईडी में कार्यरत ठेका मजदूर राहुल सुबह करीब 9.10 बजे मेन गेट की तरफ रफ्तार से सीजी 07 सीजे 2919 बाइक लेकर जा रहा था। बोरिया गेट को पार करते हुए बाइक अनियंत्रित हुई थी। पीछे से आ रही कार सीजी 07 एआर 8569 को साइड से टक्कर मार दिया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अफसरों को झटका: 2% इंक्रीमेंटल PRP देने की मांग DPE ने की खारिज, SEFI जा रहा PMO तक

कार को बीएसपी प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के डीजीएम नीतिन देशलहरे चल रहे थे। हादसे के बाद वह तत्काल कार को साइड लगाए। सहयोगियों को फोन किए। इसी बीच बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अंकुर मिश्र भी ड्यूटी जाते समय हादसा देख रुक गए। घायल को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से शंकराचार्य रेफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मार्च 2026 तक घटेगा 10% मैनपॉवर

सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चिकित्सकों के मुताबिक बाइक सवार का मेडिकल कराया जाता तो कुछ और ही रिपोर्ट आती। तरह-तरह की आशंका जाहिर की गई है। पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि की गई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी एक बाइक सवार ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि जख्मी बाइक वाला काफी लहराते हुए गाड़ी लेकर जा रहा था। ओवर टेक करने के चक्कर में कार से टकरा गया, जिसकी वजह से हादसा हुआ। कुछ मिलाकर इस हादसे से यह हम सबको सबक लेना है कि ड्यूटी जाते समय इतनी जल्दबाजी न करें कि खुद और दूसरों को नुकसान हो। घर से थोड़ा जल्दी निकलें, ताकि समय पर आराम से ड्यूटी पहुंच सकें।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिले 73 एसीटीटी, नए कर्मचारियों को मिला ये मंत्र