चंद पैसों के लिए भिलाई की शान सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मत बनने दो लूटमार का केंद्र, निजीकरण के खिलाफ आई कांग्रेस

Congress came out Against the Preparations for Privatization of Sector 9 Hospital the Pride of Bhilai
  • समाज सेवा के बजाय व्यापारिक केंद्र अस्पताल को न बनने दें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री सीजू एन्थोनी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र को निजी हाथों में सौंपने की तैयारियों का विरोध किया है। दिल्ली के व्यापारिक प्रतिष्ठान से 2000 करोड़ रुपए के चिकित्सालय का आंकलन करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म को निमंत्रण देने की कार्यवाही के प्रति गंभीर चिंता प्रकट की है।

सीजू एन्थोनी ने कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए भारत में कार्यरत कई चिकित्सा संस्थान जैसे सीएमसी वैलुर, सत्य साईं हार्ट क्लीनिक नया रायपुर, बंगला साहिब गुरुद्वारा नई दिल्ली में बहुत ही कम पैसे में उत्तम इलाज होता है। ऐसे अस्पतालो के कंसलटेंट को निमत्रित कर भिलाई इस्पात संयंत्र के अस्पतालो में चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी के प्रयास करते, ना कि किसी पेशेवर व्यापारिक संस्थान को।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 अस्पताल निजीकरण…! सपरिवार CITU ने किया घेराव, मेडिकल स्टाफ भी उतरे सड़क पर, SAIL प्रबंधन को धमकी, बड़ा आंदोलन शुरू

भारत के कुछ प्रसिद्ध अस्पताल हैं, जो निशुल्क या कम दर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते

-श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर: यह अस्पताल जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पर सभी सेवाएं पूर्णतः निशुल्क हैं।
-अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद: यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पर मरीजों के लिए दवाइयों की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है।
-व्यदेही कैंसर सेंटर, बंगलुरु: यह अस्पताल कैंसर रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पर 30% बेड जरूरतमंद मरीजों के लिए आरक्षित हैं।
-बंगला साहिब गुरुद्वारा में किडनी के मरीजों का मुफ्त में डायलिसिस किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: 8th Central Pay Commission: भारत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, 18 माह में आएगी सैलरी, पेंशन, ग्रेच्युटी, भत्ते पर सिफारिशें

इन अस्पतालों में निशुल्क या कम दर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यहाँ पर मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। ऐसे अस्पतालो के कंसलटेंट को आमंत्रित कर भिलाई के अस्पताल मे अन्य बेहतर चिकित्सा के उपाय किए जाने की जरूरत है, न कि व्यापारिक प्रतिष्ठान के कंसलटेंट को बुलाना था।

सीजू एन्थोनी ने बीएसपी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिलाई संयंत्र प्रबंधन को किसी भी सूरत में चिकित्सा सेवा का निजीकरण नहीं करने देंगे, जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। क्योंकि यह अस्पताल छत्तीसगढ़ का एकमात्र सभी सुविधा युक्त एक मात्र अस्पताल है। जहाँ पर भिलाई की तीन पीढ़ियों का इलाज होता आया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में सुलभ काम्प्लेक्स का उद्घाटन, इंटक बोली-मांग पूरी, अब Indian Coffee House का इंतजार

भिलाई की जनता के साथ कुछ चंद सिक्कों के लिए केंद्र की सरकार निजीकरण की राह पर चल रही है। सरकार को और यहां के जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इस अस्पताल मे विषय विशेषज्ञ चिकिसकों की कमी को पूरा किया जाए और जिस प्रकार भिलाई और आस पास के भूतपूर्व कर्मचारियों, वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और जिले के अन्य निवासरत नागरिकों को सस्ती, बेहतर चिकित्सा सुविधा अनवरत मिलती रहे। अन्यथा भिलाई का यह शान अन्य निजी चिकित्सा केंद्र की तरह लूटमार का केंद्र बन जाएगा। जहाँ पर गरीबों का आयुष्मान कार्ड केवल पंजीयन और भर्ती नियम शर्ताें में ही समाप्त हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL और नगरनार स्टील प्लांट ने अक्टूबर में किया 9114 करोड़ कैश कलेक्शन, BSP अव्वल, RSP दूसरे, BSL तीसरे नंबर पर