SAIL Cricket Championship 2025: सेल रांची के अधिकारी-कर्मचारी भिलाई में जड़ेंगे चौके-छक्के

SAIL Cricket Championship 2025 SAIL Ranchi Oficers and Eemployees will Hit Fours and Sixes in Bhilai
  • टीम के सदस्यों को 9 नवंबर 2025 की शाम तक भिलाई पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) रांची की टीम आगामी सेल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 10 से 15 नवंबर 2025 तक भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 1 व सेक्टर 10 क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (RDCIS), सेट, एसएसओ, एमटीआई रांची से खिलाड़ियों का चयन कर टीम बनाई गई है। चयनित खिलाड़ियों में विभिन्न यूनिटों के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हैं, जो अलग-अलग पदों पर कार्यरत हैं। टीम की अगुवाई जय प्रकाश कुमार (एजीएम, MTI) करेंगे, जिन्हें मैनेजर-कम-कोच नियुक्त किया गया है।

टीम के सदस्यों को 9 नवंबर 2025 की शाम तक भिलाई पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि टूर्नामेंट की औपचारिकताएं पूरी कर सकें और अभ्यास सत्र में शामिल हो सकें।

आरडीसीआईएस प्रबंधन के अनुसार, यह टूर्नामेंट सेल इकाइयों के बीच खेल भावना, टीमवर्क और आपसी सहयोग को मजबूत करने का उत्कृष्ट माध्यम है। सभी चयनित खिलाड़ियों को आधिकारिक दौरे का दर्जा दिया गया है और कंपनी के नियमों के अनुसार उन्हें टीए/डीए की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जानिए रांची टीम के प्रमुख खिलाड़ी के नाम

प्रिंस केरकेट्टा, कृष्णा प्रसाद पात्रा, उज्ज्वल मंडल, शैलेंद्र कुमार मंडल, पार्थ सारथि गुलशन, अजित प्रसाद वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, राहुल मिश्रा, सुमन कल्याण मेहर, टी.सी. जोशी, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार झा और विजय कुमार।